ताज़ा खबरें:

Gold Rate Today: सोमवार को सोने-चांदी में भी फिर तगड़ा उछाल | 15 दिसंबर 2025

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Rate Today 15 December 2025 – आपके लिए बड़ी ख़बर! सोमवार की सुबह भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में सोने और चांदी में एक बार फिर जोरदार तेजी देखने को मिली है, इससे पहले पिछले हफ़्ते भी सोने व चांदी ने जबरदस्त मजबूती दिखाई थी । अगर आप भी गोल्ड खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको आज के ताजा भाव मालूम होना जरूरी हैं।

दिल्ली के बुलियन मार्केट से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक, 15 दिसंबर की सुबह राजधानी में 24 कैरेट गोल्ड का भाव 134060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड के लिए आपको 122890 रुपये प्रति 10 ग्राम चुकाने होंगे। लेकिन पूरे हफ़्ते का ग्राफ देखें तो ये कीमत क्रमशः 3770 रुपये और 3450 रुपये बढ़ी है।

MCX पर कैसा है ट्रेंड?

कमोडिटी मार्केट में भी बुलियन में तेजी दिख रही है। MCX Gold फरवरी 2026 कॉन्ट्रैक्ट की वर्तमान कीमत 134750 रुपये पर पहुंच गई है, जिसमें 1128 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। आज का ओपन 134204 रुपये रहा, जबकि प्रीवियस क्लोज 133622 रुपये था। दिन का हाई 134859 और लो 134204 रुपये रहा।

Silver Price की बात करें तो मार्च 2026 कॉन्ट्रैक्ट में 2649 रुपये की बढ़त के साथ कीमत 195500 रुपये पर पहुंच गई है। ओपन 194747 रुपये रहा, जबकि प्रीवियस क्लोज 192851 रुपये पर बंद हुआ था। इससे पहले पिछले हफ़्ते के अंतिम कारोबारी दिन सिल्वर ने 201388 का हाई लगाया था.

देश के प्रमुख शहरों में का रेट

देश के बड़े मेट्रो शहरों में रेट्स में मामूली अंतर दिख रहा है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट गोल्ड 122740 रुपये प्रति 10 ग्राम और 24 कैरेट 133900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। पुणे और बेंगलुरु में भी यही दरें हैं।

अहमदाबाद और भोपाल में 22 कैरेट का भाव 122790 रुपये और 24 कैरेट का भाव 133960 रुपये है। हैदराबाद में 22 कैरेट 122740 और 24 कैरेट 133900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर उपलब्ध है। जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ में दिल्ली के बराबर भाव चल रहे हैं।

शहर22 कैरेट का भाव (₹)24 कैरेट का भाव (₹)
दिल्ली122890134060
मुंबई122740133900
अहमदाबाद122790133960
चेन्नई122740133900
कोलकाता122740133900
हैदराबाद122740133900
जयपुर122890134060
भोपाल122790133960
लखनऊ122890134060
चंडीगढ़122890134060

इंटरनेशनल मार्केट का असर

ग्लोबल फैक्टर्स घरेलू बाजार को प्रभावित कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4326.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है, जो पहले से 27.11 डॉलर ऊपर है। चांदी का हाजिर भाव भी 62.79 डॉलर प्रति औंस चल रहा है। ये विदेशी ट्रेंड्स सीधे रुपये-डॉलर के रेट और डोमेस्टिक डिमांड पर असर डालते हैं।

2026 में क्या होगा? एक्सपर्ट व्यू

इस साल घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में अब तक 65 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर वैश्विक परिस्थितियां और रुपये-डॉलर की दर लगभग समान बनी रहती है, या रुपया कमजोर होता है, तो 2026 में Gold Price India में 5 से 16 प्रतिशत तक का उछाल आ सकता है।

अगर आप लॉन्ग-टर्म निवेश की सोच रहे हैं, तो ये प्रेडिक्शन आपके लिए अहम हो सकती है। लेकिन मार्केट के उतार-चढ़ाव को ध्यान में रखते हुए ही कोई फैसला लें।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now