ताज़ा खबरें:

Aaj Ka Sone Ka Bhav- सोना ₹4114 महंगा होकर ₹1.32 लाख, चांदी ₹6,899 बढ़कर ₹1.95 लाख किलो के ऑलटाइम हाई पर

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Silver Rate – आज यानी शुक्रवार 12 दिसंबर को सोना और चांदी अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज चांदी का भाव 6,899 रुपए बढ़कर 1,95,180 रुपए किलोग्राम हो गई है।

जबकि सोने में भी आज जबरदस्त बढ़त दर्ज की गई है, आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का रेट 4,114 रुपये के उछाल के साथ 1,32,710 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। जानकारी के लिए बता दे इससे पहले सोने ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था।

Aaj Ka Sone Chandi Ka Bhav (12 दिसंबर 2025)

सोना चांदीशाम का भाव (₹)सुबह का भाव (₹)कल का भाव (₹)बदलाव
24 कैरेट सोना132710130569128596+4114
22 कैरेट सोना121562119601117794+3768
18 कैरेट सोना995339792796447+3086
14 कैरेट सोना776357638375229+2406
चांदी (प्रति किलो)195180192781188281+6899

अगर आप ज्वेलरी खरीदने जा रहे हैं, तो याद रखिए – IBJA रेट पर 3% GST और मेकिंग चार्ज अलग से लगेगा। इसका मतलब, आपकी जेब से निकलने वाली असल कीमत इन नंबरों से कहीं ज्यादा होगी।

MCX पर सोना चांदी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज हफ़्ते के आखरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को 5 फरवरी 2026 एक्सपायरी वाला गोल्ड फ्यूचर 721 रुपये की शानदार बढ़त के साथ 1,33,190 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।

हालांकि चांदी [Silver Price] के दामों में 700 रुपये से ज़्यादा की गिरावट देखने को मिली है । आज के कारोबारी दिन के दौरान अभी तक 5 मार्च 2026 एक्सपायरी वाला सिल्वर कांट्रेक्ट ने 198905 का हाई लगाया, इससे पहले कल यह 198942 के स्तर पर बंद हुआ था.

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now