Wheat Price Hike: गेहूं भाव में उछाल, सरकारी बिक्री नहीं हुई तो कीमतें जाएगी ₹3000 के पार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Wheat Price Hike: गेहूं के भाव में आ रही तेज़ी से बाजार भी चिंतित नजर आ रहा है। मिलों की ओर से भाव अब 2800 से 2900 तक बोले जाने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यदि सरकार ने गेहूं की सरकारी बिक्री जल्द शुरू नहीं की तो आगे त्योहार की मांग में मिल क्वालिटी गेहूं 3000-3200 रुपये बिकने लगेगा।

कई कारोबारी तो कह रहे हैं कि सरकार ने विक्री में सितंबर के आखिर में भी गोदाम खोले तो भी गेहूं 3000 पार अक्टूबर-नवंबर बिकेगा।
उस समय आटा-मैदा की त्योहारी से ही सरकारी बिक्री शुरू होने की उम्मीद थी।

ऐसे में मिलों ने ज्यादा माल पकड़ा नहीं। अब स्टाक खासा कम है। नतीजा दामों में उछाल आ रहा है। त्योहारी सीजन सिर पर आने के बावजूद केंद्र सरकार दुद्वारा गोदामों में रखा स्टाक खुले बाजार में नहीं दिए जाने से कीमतें धीरे-धीरे बढ़ती जा रही हैं।

वर्तमान समय में केंद्रीय पूल में गेहूं का काफी स्टाक मौजूद है। समझा जाता है कि आरंभिक चरण में सरकार ओएमएसएस के तहत विक्री के लिए 25 लाख टन गेहूं का स्टाक नियत कर सकती है। बल्क खरीदारों-फ्लोर मिलर्स एवं प्रोसेसर्स को अभी सरकारी गेहूं की सख्त जरूरत है, क्योंकि घरेलू मंडियों में इस महत्वपूर्ण खा‌द्यान्न की आवक बेहद कमजोर है और कीमतें ऊंची चल रही हैं। ऐसी उम्मीद है कि अगले महीने से गेहूं की बिक्री शुरू हो सकती है।

पिछले वित्त जुन वर्ष में 28 2023 से 28 फरवरी 2024 के दौरान केंद्रीय पूल से 94 लाख टन से अधिक गेहूं की रिकार्ड बिक्री इस बीच मार्केट में हुई थी। आटा-मैदा के दाम भी बढ़ने लगे हैं। आटा रिटेलर्स को 3150 रुपये क्विंटल मिल रहा हैं। छोटे पैक में उपभोक्ताओं को 3400 रुपये तक खरीदना पड़ रहा है।

मिलों के दाम आटा 1575-1590, मैदा 1650-1675, रवा 1730-1750 और बेसन 4900-5000 रुपये कट्टा बोला जा रहा है। सोमवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में छावनी अनाज मंडी में सोमवार को अवकाश रहा लेकिन सीमित रूप से मंडी के बाहर प्राइवेट में कुछ जिंसों के छुटपुट व्यापार हुए।

इंदौर में प्राइवेट कारोबार में गेहूं मिल क्वालिटी 2725-2750 मालवराज गेहूं 2800-2825 लोकवन 2850-3200 पूर्णा 2850-3100 चंदौसी 3800-4500 मक्का नई 2100 पुरानी 2550-2600 ज्वार 2200-4500 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोली गई।

तुवर दाल में ग्राहकी अच्छी निकलने से भाव में तेजी रही। तुवर दाल में करीब 200 रुपये की तेजी रही। प्राइवेट में चना भी घटकर 7850-7900 रुपये बोला गया। ऊंचे दामों पर लेवाली सुस्त होने से दाम घटाकर बिक्री हुई।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now