सोयाबीन प्लांटों की मजबूत मांग के चलते कीमतों में आई तेजी, देखें साप्ताहिक रिपोर्ट 8 अप्रैल 2024

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन साप्ताहिक रिपोर्ट 8 अप्रैल 2024: बीते हफ्ते सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 4700 रुपये पर खुला जो शनिवार शाम 4830 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग मज़बूत रहने से सोयाबीन का भाव 130 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। जबकि एमपी और महाराष्ट्र में सोयाबीन प्लांट डिलीवरी रेट में 150 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी रही ।

सोयामील और सोया तेल की कीमतों में मजबूती से सोयाबीन को समर्थन मिला है। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट डिलीवरी भाव 4650 का समर्थन ले कर बढ़ी।
अब तक यह अपने सपोर्ट लेवल से 200 रुपये ऊपर बढ़ चुका है। सोयामील की कीमतों को भी 38000 के स्तर पर समर्थन मिला है जहाँ से अब लगभग 2000-3000 रुपये/टन तक बढ़ गया है। आयात में अब नरमी से अब प्लांटों को अपनी खरीद के लिए स्थानीय आपूर्ति पर निर्भर रहना होगा।

मलावी सरकार ने 8 अप्रैल से सोयाबीन के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालाँकि, मलावी भारत को सोयाबीन का प्रमुख निर्यातक नहीं है क्योंकि इसने 23 अप्रैल से फरवरी 2024 तक केवल 4023 टन का निर्यात किया है।

चार्ट के अनुसार महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के लिए अगला रेजिस्टेंस 5000 पर नजर आ रहा है। सोयामील और सोया तेल में रिकवरी का समर्थन मिलने से सोयाबीन की कीमतें 100-150 रुपये तक बढ़ सकती हैं। व्यापारियों को इस रिकवरी का उपयोग ऊपरी स्तर पर स्टॉक को खाली करने के लिए करना चाहिए।

इसे भी देखें – Gold Price 8 April: सोना पहली बार 71 हजार व चांदी 81 हजार के पार, रेट नये ऑलटाइम हाई पर पहुँचा

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now