ताज़ा खबरें:

सोयाबीन तेजी-मंदी रिपोर्ट: मांग बनी रहने से बीते हफ्ते आई तेजी

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन तेजी-मंदी रिपोर्ट 18 मार्च 2024: पिछला हफ़्ते सोमवार को महाराष्ट्र सोलापुर 4700 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 4770 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग बनी रहने से +70 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज हुआ, पिछले सप्ताह भारतीय बाजारों में सोयाबीन की कीमतों में सुधार आया।

  • प्लांट डिलीवरी कीमतों में औसतन 70-100 रुपये/क्विंटल की बढ़ोतरी देखी गई।
  • सोयामील में स्थिर रुख और सोया तेल में मजबूती से सोयाबीन की रिकवरी को समर्थन मिला।
  • फरवरी महीने में सोयामील का निर्यात 7.31% घटकर 3.47 लाख टन रह गया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोयामील की कीमतें कमोबेश स्थिर हैं
ब्राजील में सोयाबीन की कटाई 55% से अधिक हो गई है जिससे आपूर्ति दबाव कम होते नजर आएगा। हालाँकि, अर्जेंटीना भी अगले महीने सोयाबीन की कटाई शुरू कर देगा जिससे सोयाबीन की कीमतों पर आगे दबाव पड़ेगा। वैश्विक स्तर पर सोयाबीन स्टॉक की पर्याप्त आपूर्ति के चलते इस साल सोयामील की कीमतें सस्ती रहेंगी।

बाज़ार के जानकारों के अनुसार 5500 के स्तर से एक तरफा गिरावट के बाद, सोयाबीन की कीमतें अप्रैल तक साइडवेज रहने की उम्मीद है। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के लिए 4650 का मजबूत समर्थन दिया था, जिसको अब तक होल्ड करते नजर आ रहा है। सोयाबीन की कीमतों में अब तक 120 रुपये की रिकवरी आ चुकी है और 100-150 रुपये की रिकवरी और आ सकती है। पर्याप्त स्थानीय स्टॉक, क्रशिंग मांग और सोया तेल / सोयामील के रुझान को ध्यान में रखते हुए, बड़ी तेजी की संभावना अब बहुत कम है।

ये भी पढ़े – चना साप्ताहिक रिपोर्ट 18 मार्च: चना 50 रुपए मंदा, आगे तेजी रहेगी या मंदी-जाने

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now