कृषि क्लिनिक सब्सिडी: सरकार देगी 2 लाख रुपए की सब्सिडी, ग्रामीण युवाओं को मिलेगा मौका

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कृषि क्लिनिक सब्सिडी (Agricultural Clinic Scheme 2024) : किसानों की आर्थिक समृद्धि के लिए सरकार की ओर भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए केंद्र और व राज्य सरकारों द्वारा अनेकों सकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के ग्रामीण युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से कृषि क्लिनिक (Agri Clinic) खोलने के लिए 2 लाख रुपए की सब्सिडी (Subsidy) प्रदान की जा रही है।

कृषि क्लिनिक क्या है?

एग्री-क्लीनिक के जरिये किसानों को कृषि से संबंधित जैसे खाद, बीज विश्लेषण, उर्वरक, कीटनाशक, मिट्‌टी की जांच, रोग प्रबंधन से संबंधित इत्यादि की जानकारी विशेषज्ञ सेवाएं एवं सलाह और पशु स्वास्थ के लिए नैदानिक सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है। एक तरफ जहां इससे फसल का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन बढ़ेगा। वहीं दूसरी और प्रदेश के युवाओं को कृषि क्लिनिक से रोजगार का अवसर मिलेगा।

कृषि क्लिनिक सब्सिडी

राज्य में कृषि क्लिनिक खोलने के लिए कुल अनुमानित लागत 5 लाख रूपये का 40 प्रतिशत अधिकतम 2 लाख रूपये की राशि अनुदान के रूप में दी जायेगी, शेष राशि का वहन आवेदक द्वारा स्वयं किया जायेगा। योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थी बैंक से ऋण प्राप्त कर भी योजना का लाभ ले सकेगें। सहायता राशि का भुगतान दो समान किस्ता में किया जायेगा ।

कृषि क्लिनिक आवेदक की योग्यता

कृषि क्लिनिक खोलने के लिए योग्यता का निर्धारण भी किया गया है। इसके लिए जो योग्यता चाहिए, वे इस प्रकार से हैं..

1. खेती बारी कृषि-क्लिनिक में सेवाएँ प्रदान करने के लिए कृषि स्नातक/कृषि व्यवसाय प्रबंधन स़्नातक तथा राज्य/केन्द्रीय विश्वविद्यालय या किसी अन्य विश्वविद्यालय से कृषि /उद्यान में स्नातक जो आई0सी0ए0आर0/ यू0जी0सी0 द्वारा मान्यता प्राप्त हो, पात्र होंगे।

2. इसके अतिरिक्त उपरोक्त के अनुपलब्ध होने पर न्यूनतम दो वर्षों का कृषि/उद्यान में अनुभव प्राप्त डिप्लोमा धारी/कृषि विषय में इन्टरमीडिएट तथा रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जीव विज्ञान में स्नातक के योग्य प्रार्थियों पर भी विचार किया जायेगा।

3. चयन में कृषि स्नातक में अधिकतम प्रतिशत/ग्रेड प्वाइंट प्राप्त करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी।

चयनित लाभार्थियों को मिलेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण

योजना के तहत जिन युवाओं का कृषि क्लिनिक खोलने के लिए चयन किया जाएगा, उन्हें सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिससे वह किसान की इच्छानुसार उनके खेत में कीटनाशक दवा का छिड़काव कर सकेंगे। इसके अलावा चयनित लाभार्थी को उर्वरक, बीज, कीटनाशक लाइसेंस, कस्टम हायरिंग सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी प्रदान किया जाएगा।

कृषि क्लिनिक आवेदन की प्रक्रिया

1. योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन आनलाईन माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय तक किया जायेगा।ऑनलाइन आवेदन के लिए कृषि विभाग के पोर्टल https://onlinedbtagriservice.bihar.gov.in/pp/index2.html पर जायें। वहीं इस योजना की अधिक जानकारी के लिए जिले के सहायक निदेशक, पौध संरक्षण या जिला कृषि पदाधिकारी या संयुक्त निदेशक पौधा संरक्षण बिहार, पटना से संपर्क किया जा सकता है।

2. आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रस्तावित कार्य स्थल से संबंधित शपथ पत्र, जमीन का रसीद/किरायानामा एवं बैंक पासबुक आनॅलाईन अपलोड किया जायेगा।

3. आवेदकों का चयन जिला स्तरीय गठित समिति द्वारा निर्धारित समय-सीमा में आवेदन पत्र प्राप्त करते हुए सुनिश्चित किया जायेगा।

534 प्रखंडों में कृषि क्लिनिक खोलने की योजना

इस योजना के तहत सरकार इस वित्त वर्ष में 1.24 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। बिहार राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के 534 प्रखंडों में कृषि क्लिनिक खोलने की योजना है। अभी इस योजना को राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है।

योजना के प्रथम चरण में 202 प्रखंडों में कृषि क्लिनिक खाेले जाएंगे, जो अप्रैल माह से शुरू हो जाएंगे। कृषि विभाग द्वारा इसके लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। योजना का लाभ विशेष रूप से ग्रामीण बेरोजगार युवकों को मिलेगा।

जल्द शुरू होगा कृषि क्लिनिक योजना का द्वितीय चरण

बता दें कि इस योजना के प्रथम चरण के लिए आवेदन पूर्ण हो चुके हैं। अब जल्द ही इस योजना के द्वितीय चरण के आवेदन भरे जाएंगे। 

Read Also- Agriculture Budget 2024: किसानों को क्या मिला बजट में, क्या पीएम किसान की राशि बढ़ी? कृषि बजट में बढ़ोतरी, जानें सब कुछ

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव (Mandi Bhav), कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं , लेटेस्ट किसान समाचार के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 6 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now