2024 में मूंग मसूर में कितने है तेजी के आसार? देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मूंग मसूर तेजी-मंदी की रिपोर्ट 2024: नमस्कार किसान साथियों, आगामी दिनों में मूंग और मसूर की कीमतों में कितनी तेजी या मंदी की संभावना है, अंतराष्ट्रीय बाजार क्या संकेत दे रहे है। पिछले हफ्ते क्या कुछ रही क़ीमतें ? आइये देखें लेटेस्ट मार्केट रिपोर्ट…

मूँग साप्ताहिक रिपोर्ट 2024

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली बेस्ट मूंग राजस्थान लाईन-7400/8550 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम -7500/8550 रूपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान मूंग में मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख रहा। पिछले साप्ताहिक की रिपोर्ट में हमने बताया था कि जब तक दिल्ली मूंग 8250 के ऊपर ट्रेंड कर रहा है तब तक मजबूत रहेगा। बीते सप्ताह के दौरान दिल्ली मूंग (राजस्थान) में 275 रुपये प्रति क्विंटल का सुधार दर्ज किया गया

अन्य प्रमुख बाजारों में भी मूंग के दाम में 100-200 की मजबूती के संकेत मिले मूंग की सप्लाई काफी कमजोर है और अभी जल्द कोई बड़ी फसल नहीं आनी। टेंडर में भी काफी धीमी मात्रा में छिटपुट टेंडर ही पास हो रहे जिससे सप्लाई की पूर्ति नहीं हो पा रही। जानकारों के अनुसार मूंग की टाइट सप्लाई को देखते हुए अभी घटबढ़ के साथ मजबूती जारी रहने की उम्मीद है। टाइट सप्लाई को को देखते हुए भविष्य में दिल्ली मूंग (अभी दाम 8675) ऊपर में 9100 जा सकता है।

ये पढ़े – क्या 2024 में सरसों में तेजी आने की संभावना है? देखें सरसों की साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट

मसूर साप्ताहिक रिपोर्ट 2024

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार कटनी मसूर 6325 रुपये पर खुला था ओर शनिवार 6450/75 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान कटनी मसूर व मसूर दाल मे मांग बनी रहने से +150 रुपए कुंटल की मजबूत दर्ज हुआ। हमने पिछले सप्ताह मसूर में हलके सुधार की उम्मीद जताई थी और भाव में अच्छा उछाल देखने को मिला।

बेहतर घरेलु मांग निकलने और अंतराष्ट्रीय बाजार से भी मजबूत संकेत देखने को मिला। नए वर्ष के अवकाश के बाद अंतराष्ट्रीय बाजार में मसूर में ताजा खरीदी देखने को मिल रहा। लाल सागर में समुद्री लुटेरों का आक्रमण बढ़ने से आयात पड़तल में वृ‌द्धि होने की संभावना है।

घरेलू मसूर की बोआई पिछले साल से थोड़ी बढ़ी है, लेकिन यील्ड इस बार कम रहने की संभावना अधिक। जनवरी मध्य तक फसल की सही रिपोर्ट प्राप्त होगी जो बाजार को सही दिशा प्रदान करेगी।

ध्यान देने वाली बात
सरकार ने 5 लाख टन इम्पोर्टेड मसूर बफर के लिए ख़रीदा है। ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, रूस मिलाकर विदेशों में पर्याप्त मसूर
फरवरी मध्य के बाद से घरेलु मसूर शुरू हो जाएगी।

क्या करें?
मसूर में फिलहाल सप्लाई थोड़ा टाइट है जिससे भाव में कुछ सुधार की उम्मीद। लेकिन बाज़ार के जानकारों की राय है कि मसूर सिमित/जरुरत अनुसार खरीदी रहेगी। कटनी मसूर 6500 के ऊपर निकले तो ही तेजी की संभावना बन सकती है।

नोट – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now