ताज़ा खबरें:

Urea Gold Fertilizer: सरकार ने सल्फर कोटेड यूरिया को दी मंजूरी, जाने कितनी होगी कीमत

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Urea Gold Fertilizer: सरकार ने सल्फर लेपित यूरिया को यूरिया गोल्ड (Urea Gold) के नाम से लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। रसायन व उर्वरक मंत्रालय के उर्वरक विभाग ने सभी उर्वरक विनिर्माण कंपनियों के एमडी/सीएमडी को अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी है।

विभाग ने अधिसूचना में बताया है कि आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने 28 जून, 2023 को आयोजित अपनी बैठक में “यूरिया गोल्ड” के नाम से सल्फर लेपित यूरिया (Sulphur Coated Urea) लॉन्च करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

मुख्य बिन्दु

यूरिया गोल्ड खाद की कीमत 2024

Sulfur Coated Urea Price: सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक़ 40 किलोग्राम के बैग में सल्फर लेपित यूरिया (Sulphur Coated Urea) को नीम लेपित यूरिया (Neem Coated Urea) के 45 किलोग्राम बैग के समान MRP पर शुरू करने की मंजूरी दे दी है। इसकी कीमत GST सहित 266.50 रुपये होगी।

सरकार की ओर से जारी अधिसूचना

MRP of Sulphur Coated Urea- Regarding

यूरिया गोल्ड फर्टिलाइजर के फायदे

यूरिया गोल्ड को लॉन्च करने का उद्देश्य मिट्टी में उर्वरकता की कमी को दूर करना और किसानों के लिए इनपुट लागत को कम करना है।

यूरिया गोल्ड आर्थिक दृष्टि से और गुणवत्ता के हिसाब से मौजूदा नीम कोटेड यूरिया से बेस्ट है।

यह यूरिया मिट्टी में सल्फर की कमी को दूर करता है। यह पौधों में नाइट्रोजन यूज एफिशिएंसी को बढ़ाता है। इससे फसल का उत्पादन बढ़ता है। इसके इस्तेमाल से उर्वरक की खपत भी कम होती है। साथ ही फसल की गुणवत्ता बढ़ती है।

इसे भी पढ़े – Fertilizer: यूरिया गोल्ड का परीक्षण शुरू, मार्केटिंग की जल्द मिलेगी मंजूरी, फर्टिलाइजर सब्सिडी घटाएगी सरकार

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now