मंडी भाव भविष्य 2023: मूंग मसूर तुअर उड़द भाव में आगे तेजी मंदी के क्या आसार है? देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मूंग-लंबी तेजी की गुंजाइश नहीं
गत सप्ताह के प्रारंभ में मूंग घटने के बाद कल दलहनों के समर्थन में मूंग में भी कुछ पूछ परख अंत में आ गई, जिससे 200 रुपए घटने के बाद पर राजस्थान की बढ़िया मूंग 8500 रुपए प्रति कुंतल बिक गई। धोया के मतलब वाले माल 7200/7800 के बीच बिक रहे हैं। गौरतलब है की दाल धोया एवं छिलका की बिक्री अनुकूल नहीं है तथा आने वाले दिनों में भी इसकी बिक्री और ठंडी पड़ जाएगी, क्योंकि मूंग की तासीर ठंडी होती है। इधर कानपुर लाइन में भी स्टाक के माल निकलने लगे हैं। अतः बाजार बढ़ने पर अपना माल निकालना चाहिए।

मसूर-अब ज्यादा घट-बढ़ नहीं
गत सप्ताह लगातार कनाडा के मसूर पड़ते में उतरने से आयातक घटाकर बिकवाली में थे, जिससे बिल्टी में भी मसूर 100 घटकर 6150 रुपए प्रति कुंतल रह गए। यद्यपि दाल व मलका की बिक्री अनुकूल नहीं है, लेकिन मुंगावली गंज बासौदा सागर बीनागंज एवं भोपाल लाइन में देसी मसूर की आवक टूट गई है तथा कनाडा में भी फसल में पोल आने की खबर से 15-20 डॉलर प्रति टन भाव बढ़ाकर बोलने लगे हैं। अब कनाडा की मसूर भी नीचे पड़ते में नहीं मिलेगी। अतः हम ज्यादा घट-बढ़ नहीं दिखाई दे रहा है।

तुवर-अब मंदे को विराम संभव
तुवर पूरी तरह इस बार शॉर्टेज में चल रही है, दिसंबर डिलिवरी के माल लगातार उतरने से बाजार घटता जा रहा है। दूसरी ओर महाराष्ट्र कर्नाटक की तुवर भी अगले महीने आ जाएगी, जिस कारण चेन्नई में उतरे हुए माल की बिकवाली लगातार आयातक करने लगे हैं। यहां एक सप्ताह में 5 रु प्रति किलो और घटकर चालू सप्ताह में 101 रुपए भाव रह गए। सूडान के कुछ माल मुंबई एवं महाराष्ट्र की मंडियों में मंदे भाव के बिकने की चर्चा आ रही है, लेकिन वो पिछले दिनों के उतरे हुए कंटेनर के थे, जो अब निबट चुके हैं।

बर्मा से आज की तारीख में आकर नई लेमन महंगी पड़ रही है, इन परिस्थितियों में जो वर्तमान में 101.50 रुपए लेमन तुवर यहां बिक रही है, यह फिर 110 रुपए बन जाने की धारणा आ रही है। तुवर की नई फसल आने में अभी पूरा 20-22 दिन का समय बाकी है।

उड़द और घटने की गुंजाइश नहीं
उड़द का उत्पादन इस बार महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश दोनों ही राज्यों में काफी कम हुआ है। प्रतिकूल मौसम होने से फली कम लगने के साथ-साथ प्रति हेक्टेयर कश भी काम बैठा है। यही कारण है कि रंगूनी उड़द लगातार बढ़ती गई थी। वर्तमान में पश्चिमी यूपी की उड़द यहां आ रही है, जो 90/92 रुपए बिकने के बाद 84/86 रुपए दिल्ली पहुंच में वहां के कारोबारी बेचू आने लगे हैं, जिससे रंगूनी उड़द के भाव भी घट गए हैं। जिस कारण पिछले दिनों की आई भारी तेजी के बाद 10 रुपए गिरकर 96.50 रुपए प्रति किलो भाव रह गए थे।

लेकिन सप्ताहांत में पुनः दो रुपए बढ़कर 98.50 रुपए प्रति किलो का व्यापार हो गया। एफ ए क्यू के भाव भी 89.50 रुपए आज बोलने लगे हैं, अभी और इन भावों में लाभ मिलने वाला है।

इसे भी देखें – सरसों भाव में तेजी के आसार कितने ? देखें ताजा रिपोर्ट

डिस्क्लेमर : उपरोक्त बाजार भाव रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित आकड़ों के आधार पर प्रकाशित की गई है, कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। कीमतों में बदलाव संभव है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। व्यापार खुद के विवेक से करें।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now