जयपुर: राजस्थान के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टर्वेस राजस्थान में एक्टिव होगा, जिससे उत्तर-पश्चिम राजस्थान में मौसम बदल सकता है। इस सिस्टम के हटने के बाद क्रिसमस के मौके पर 26-27 दिसंबर से राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ने को उम्मीद है।
आज मौसम की स्थिति देखें तो अधिकांश जगहों पर सुबह से मौसम शुष्क रहा और धूप निकली रही । हिल स्टेशन माउंट आबू (Hill Station Mount Abu) में आज न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दो दिन पहले यहां तापमान (minimum temperature) शून्य पर था, जिसके कारण यहां की वादियों में हल्की बर्फ की परत जमी हुई थी।
जयपुर में तापमान बढ़ा
राजधानी जयपुर में आज शनिवार को तापमान में कल के मुकाबले 1 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 11 पर आ गया। यहां सुबह-शाम तेज सर्दी रहती है, जबकि दिन में तेज धूप रहने से लोगों को राहत मिलती है। यहां दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर
राज्य के अन्य शहरों में आज न्यूनतम तापमान में 1 डिग्री सेल्सियस तक का उतार-चढ़ाव देखा गया। माउंट आबू के बाद दूसरा सबसे ठंडा इलाका सीकर का फतेहपुर और हनुमानगढ़ एरिया रहा। फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान 5.9, जबकि हनुमानगढ़ में 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जोधपुर में आज न्यूनतम तापमान 10.6, जबकि बीकानेर, पाली में 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
सबसे कम सर्दी डूंगरपुर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस रहा। दौसा में सर्दी के कारण फसलों पर ओस की बूंदे जम गई।
23 से मौसम बदलने की संभावना
Weather Forecast : मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि 23-24 दिसंबर को एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ राजस्थान में एक्टिव हो सकता है। इस सिस्टम के असर से राजस्थान में मौसम बदलेगा और कहीं-कहीं बारिश हो सकती है।
हालांकि इस सिस्टम के असर से कहां-कहां बारिश होगी, ये अगले 2-3 दिन बाद ही क्लियर हो पाएगा। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम के जाने के बाद राजस्थान में तापमान गिरेगा और सर्दी तेज होने की उम्मीद है। नागरिकों ने ठंड से बचने के उपाय शुरू कर दिए हैं।