किसानों को सिंचाई के लिए मिलेगी रोजाना 10 घंटे बिजली: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसानों को सिंचाई के लिए 10 घंटे बिजली

भोपाल 29 नवंबर 2020: मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज पहुंचकर किसानों से सीधा संवाद किया। नगर परिषद शाहगंज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में किसानों के हित में लगातार कार्य किये जा रहे है। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए लगातार 10 घंटे बिजली मुहैया की जाएगी। यह सप्लाई सप्ताह की पालियों में दी जाएगी। एक सप्ताह दिन में तो अगले सप्ताह रात में 10 घंटे जारी रहेगी। उपस्थित किसानों ने इस सीएम की इस बात पर सहमति भी जताई।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि जनता के लिये चलाई जा रही योजनाओं के लिये धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। आगामी 3 दिसम्बर को किसानों के खातों में मुख्यमंत्री सम्मान निधि राशि जमा की जाएगी। साथ ही वृद्धों, बच्चों, महिलाओं और विद्यार्थियों के लिये संचालित सभी योजनाओं में सभी पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।

इसे भी जाने : मध्यप्रदेश के किसानों को अब मिलेगा सब्जियों का न्यूनतम समर्थन मूल्य

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि गुंडा, बदमाश, माफिया किसी को नहीं बख्शा जायेगा। जनता का हक मारने वाले शोषण करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो रही है। ऐसे लोग या तो सुधर जाएं या प्रदेश छोड़े दे। ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जायेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कार्यक्रम में स्थानीय लोगों के साथ चर्चा कर उनकी समस्यायें भी सुनी। आवेदन भी हाथो-हाथ लिये और संबंधित आवेदनों का समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये। इस अवसर पर क्षैत्रीय सांसद श्री रमाकांत भार्गव भी उपस्थित थे।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now