सोयाबीन बाजार भाव साप्ताहिक तेजी मंदी की समीक्षा 31 जुलाई 2023: : पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5200 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम 5270 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन में मांग बनी रहने से +70 रुपये प्रति क्विंटल की मजबूत दर्ज की गई, सोयाबीन घंटे भाव पर कमजोर बिकवाली और प्लांटो की मांग से सोयाबीन के भाव में सुधार।
हालांकि तेल और डीओसी के नरमी से सोयाबीन की बढ़त 50-100 के बीच सिमित रही। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के चार्ट पर मे 5100 का सपोर्ट दिया था। जहाँ से एक बार फिर रिकवरी आयी है। निचले स्तरों से अब तक 150-200 रुपये की रिकवरी आ चुकी है।
ये भी पढ़े : ग्वार में आई जोरदार तेजी, जानिए आने वाले दिनों में कैसा रहेगा बाजार (ग्वार भाव भविष्य 2023)
महाराष्ट्र एमपी, गुजरात, राजस्थान में सोयाबीन की बुवाई पिछले वर्ष से आगे निकल चुकी है। अधिक बारिश से महाराष्ट्र के कई हिस्सों में फसल को नुकसान होने की रिपोर्ट मिली है। लेकिन उत्पादन में कोई खास असर नहीं पड़ेगा। अगले 10-15 दिन मुसलाधार बारिश हुई तो ही उत्पादन कमजोर पड़ेगा।
सप्लाई अधिक और डिमांड सिमित होने से सोयाबीन में आनेवाले सप्ताह में बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं। हालांकि भाव घटने पर बिकवाली कमजोर पड़ने से 200 रुपये से ज्यादा की मंदी भी नहीं दिख रही है।
महाराष्ट्र के कीर्ति प्लांट के चार्ट को देखे तो 5100 मजदूत सपोर्ट काम कर रहा है, वहीं 5500 के ऊपर निकलने पर ही तेजी की उम्मीद। सीजन के शुरुआत में फसल की आवक में देरी और प्लाट स्टॉकिस्ट की शुरुआती मांग निकलने से एक बड़ी उछाल की उम्मीद।
ये भी पढ़े : गेहूं भाव साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट (31 जुलाई 2023)
ध्यान रहे सोयाबीन इस बार भी पिछले सीजन जैसे ही शुरुआत में एक ही बार तेजी दिखेगी फिर भाव सिमित दायरे में रहेंगे। पर्याप्त स्टॉक, खाद्य तेलों की चाल डीओसी की मांग को देख सोयाबीन के भाव 5100-5500 के बीच कारोबार करने का अनुमान।
डिस्क्लेमर:
सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी : कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।
ये भी जाने : सरसों साप्ताहिक रिपोर्ट जुलाई 31: क्या आगे भी जारी रहेगी सरसों में तेजी, जाने इस रिपोर्ट में