किसान कॉल सेंटर का हेल्पलाइन नंबर, यहाँ किसानों को मिलेगा खेती-किसानी का समाधान

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Kisan Call Center Toll Free Helpline Number | kisan sahayata call centre contact number | Farmers Call Center Mobile Number | किसान हेल्पलाइन नंबर 2023 | किसान का टोल फ्री नंबर क्या है?

किसान कॉल सेंटर टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर: नमस्कार किसान भाइयों जैसा की हम सभी जानते है की भारत एक कृषि प्रदान देश है, और यहाँ की अधिकाश जनसंख्या खेती बाड़ी और कृषि से जुड़े उद्योग धंधों से जुड़ी हुई है। भारत में सदियों से खेती का कार्य किया जा रहा है और आज भी देश के अधिकतर किसान हमारे पूर्वजों द्वारा उपयोग में ली जा रही परम्परागत खेती पद्धति को ही काम में लेते आ रहे है ।

वर्तमान में देश में खेती-किसानी से जुड़े किसानों द्वारा किसी प्रकार कोई विशेष शिक्षा या ट्रेनिंग नही ली गई है, वो उसी तकनीक को अपनाकर खेती का कार्य कर रहे है जो वो बचपन से अपने परिवार में देखते आ रहे है या उनके पूर्वजों ने उन्हें सिखाया है । पुराणी खेती तकनीक का उपयोग करने से किसानों को अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते वो खेतों में बोई फसलों की अच्छी पैदावार नही ले पाते। ऐसे में किसान को वर्तमान दौर में फसल की अधिक पैदावार प्राप्त करने के लिए उन्नत कृषि तकनीक (पद्धति) का ज्ञान होना आवश्यकता है ।

किसानों की इन्ही समस्याओं को दूर करने के लिए किसान कॉल सेंटर खोले गये है , आज के इस आर्टिकल में हम आपको Kisan Call Center के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करने जा रहे है।

किसान कॉल सेंटर क्या है और इसकी स्थापना कब की गई ?

kisan call center customer car tollfree helpline phone number
kisan call center customer care tollfree helpline phone number

किसानों को खेती-किसानी से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए कृषि मंत्रालय के द्वारा संचालित एक किसान हेल्पलाइन फ्री सेवा है , जिसकी शुरुआत भारतीय कृषि मंत्रालय ओर भारत सरकार के सयुक्त प्रयासो से 21 जनवरी 2004 में की गई थी ।

देश में भारत सरकार द्वारा संचालित इन किसान सेंटर में एक किसान देश के किसी भी कोने से किसान टोल फ्री नंबर “1551 या 1800-180-1551” पर फोन करके खेती बाड़ी से जुड़ी अपनी समस्या का समाधान अपनी स्थानीय भाषा में प्राप्त कर सकता है .

किसान कॉल सेंटर टोल फ्री नंबर उत्तर प्रदेश , बिहार , महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ , राजस्थान, हरियाणा इत्यादि राज्यों के किसान सहायता समूह की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई है.

देश में कुल कितने Kisan Call Center है?

जानकारी के मुताबिक़ वर्तमान में पुरे देश में अलग-अलग हिस्सों तक़रीबन 13 किसान कॉल सेंटर चलाये रहे है जिनमें 113 से अधिक कृषि विशेषज्ञ कार्यरत है जो किसानों को उनकी खेती से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्रदान करते है .

Kisan Call Center Information/List In Hindi

देश में स्थित किसान कॉल सेंटर की सूची यहाँ देखें ..

S.N.किसान हेल्पलाइन लोकेशनइन राज्यों में स्थित है किसान कॉल सेंटर
1.मुंबईमहाराष्ट्र, गोवा, दमन ड्यू
2.कानपुरउत्तर प्रदेश, उत्तरांचल
3.कोचीकेरला,लाक्षद्वीप
4.बैंगलोरकर्नाटक
5.चेन्नईतमिल नाडु, अंडमान निकोबार
6.हैदराबादआंध्रा प्रदेश
7.चंडीगढ़चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, पंजाब
8.जयपुर1st floor, Kateva bhavan, MI Road, Jaipur, Rajasthan
9.इंदौरमध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़
10.कोलकातावेस्ट बंगाल, बिहार, उड़ीसा, झारखंड
11.कोलकाताN.E. स्टेट
12.दिल्लीदिल्ली, हरियाणा
13.अहमदाबादगुजरात, दादर, नगर हवेली

Kisan Call Center Helpline

kisan call centre ka number (mobile number)1551 or 1800 180 1551
kisan call center official website /Portaldackkms.gov.in
Kisan YojanaClick Here

इसे भी देखें : ये है पीएम किसान सम्मान निधि योजना के हेल्पलाइन नंबर

किसान कॉल सेंटर का नंबर क्या है ?

kisan call center Ka phone Number 1551 or 1800 180 1551 है .

Join Us:-

Mandi Bhav Telegram ChannelJoin Link
Facebook Pagejoin Link
Facebook Groupjoin link
Google NewsJoin link

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now