Narma Bhav 1 May 2023: नरमा कपास में मामूली बदलाव, जाने कितनी रही आज तेजी-मंदी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Cotton Price Today Live Update 1-05-2023 : आज महीने के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 1 मई को हाजिर कृषि उपज मंडियों में नरमा और कपास की कीमतों में बीते कारोबारी दिन के मुक़ाबले मामूली बदलाव देखने को मिला । आइये जाने, आज राजस्थान हरियाणा समेत अन्य मंडियों में नरमा-कपास (Cotton Rate) के हाज़िर दाम क्या कुछ है। यहाँ पर देखें आज की तेजी-मंदी की लेटेस्ट मंडी रिपोर्ट ।

Cotton Price 01 May 2023

सिरसा मंडी नरमा भाव ₹7875 स्थिर 

आदमपुर मंडी नरमा भाव ₹7861 (मंदा 14)

ऐलनाबाद मंडी नरमा भाव ₹7785 (तेजी 04)

फतेहाबाद मंडी नरमा ₹7660

फतेहाबाद कपास का भाव ₹9400

बरवाला मंडी नरमा भाव ₹7835 (तेजी 54)

भटू नरमा भाव ₹7700

गांव गंगा नरमा भाव ₹7650

अबोहर मंडी नरमा भाव ₹7810 (मंदा 35)

रावतसर मंडी नरमा भाव ₹7900 स्थिर 

Read Also: LPG Cylinder Price 1st May: गैस सिलेंडर हुआ ₹171 सस्ता, आम आदमी को नहीं मिली राहत, जाने कारण

नोट : Cotton Price 01 May 2023: यहाँ प्रकाशित नरमा कपास का भाव दोपहर तक का है। मंडियों में बोली जारी है। आज के अंतिम भाव आपको ई-मंडी रेट्स वेबसाइट पर शाम की पोस्ट में प्रदान कर दिये जाएँगे। धन्यवाद

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now