Gehu Ka Bhav: गेहूं का भाव आज का (28 अप्रैल 2023), गेहूं की सरकारी खरीद पहुंची 195 लाख टन

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 26 अप्रैल तक गेहूं की न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर खरीद बढ़कर 195 लाख टन की हो गई है। केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार इस दौरान देशभर के किसानों से 41,148 करोड़ रुपये मूल्य का गेहूं खरीदा गया है।

मंत्रालय के अनुसार चालू रबी सीजन में गेहूं की अभी तक हुई कुल खरीद में पंजाब की हिस्सेदारी 89.79 लाख टन की, हरियाणा की 54.26 लाख टन की और मध्य प्रदेश की 49.47 लाख टन की है। अत: इन तीन राज्यों से ही 193.52 लाख टन गेहूं की खरीद एमएसपी पर हो चुकी है, जबकि अन्य राज्यों का गेहूं की सरकारी खरीद में कुल योगदान केवल 1.48 लाख टन का ही है।

भारतीय खाद्य निगम, एफसीआई के अनुसार पिछले रबी विपणन सीजन 2022-23 के दौरान देशभर के राज्यों से एमएसपी पर केवल 187.92 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। पिछले साल पंजाब से एमएसपी पर 96.45 लाख टन, हरियाणा से 41.86 लाख टन, मध्य प्रदेश से 46.3 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 3.36 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। अन्य राज्यों में बिहार से 4 हजार टन और राजस्थान से 10 हजार टन गेहूं सरकारी एजेंसियां खरीद पाई थी।

केंद्र सरकार ने चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में देशभर के राज्यों से 342 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया है। व्यापारियों के अनुसार मई के दूसरे सप्ताह से खरीद में कमी आनी शुरू हो जायेगी, ऐसे में खरीद 300 से 315 लाख टन की ही होने का अनुमान है।

गेहूं के सबसे बड़े उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश के साथ ही राजस्थान की मंडियों से गेहूं की खरीद काफी कम हो रही है। सूत्रों के अनुसार इन राज्यों की मंडियों से फ्लोर मिलर्स के साथ ही स्टॉकिस्ट एवं बड़ी कंपनियां गेहूं की खरीद ज्यादा मात्रा में कर रही है।

केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2023-234 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि रबी विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था।

कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में गेहूं का उत्पादन 11.21 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल 10.77 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था।

गेहूं का रेट आज का लाइव अपडेट 28 अप्रैल 2023

Today’s wheat Price in India 2023 : देशभर की कृषि उपज मंडियों में आज गेहूं का भाव (Gehun Ka Bhav) क्या चल रहा है ? कनक का भाव | kanak ka bhav | Gehu Ka Bhav

कानपुर बाजार
गेहूं मिल की गुणवत्ता ₹2160+10
गेहूं मिल की डिलीवरी ₹2225+0
आवक (ARRIVAL) 1200 क्विंटल

दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव ₹2230
गेहूं बाजार भाव ₹2225/35

करेली मंडी
गेहूँ का भाव ₹1870/2200
आवक 2400

राठ मंडी
गेंहू का रेट ₹2000

धामनोद मंडी
गेंहू का भाव ₹1844/2452
आवक 38 वाहन

बीकानेर मंडी
गेहूँ प्राइस ₹1950/2300
आवक 5000

अलवर मंडी
गेहूँ का भाव ₹2080/2200
आवक 3000

जबलपुर मंडी
गेहूँ का रेट ₹1950/2200+15
आवक 13000

लॉरेंस मंडी
गेंहू भाव ₹2300 +10
आवक 7000 कट्टे

नरेला मंडी
गेंहू भाव ₹2150 -20
आवक 7000 कट्टे 

नजफगढ़ मंडी
गेंहू भाव ₹2200 +40
आवक 2000 कट्टे

इंदौर गेहूं प्लांट
संघवी ₹2240/2260 +20
पारख ₹2175/2190 +20
अक्षत ₹2190/2270 +0
बजरंग ₹2140/2270 +20
सूपा ₹2450 +10
राधे ₹2450 +15

इंदौर मंडी
मालवराज गेहूँ भाव ₹1850/2050
लोकवान भाव ₹2150/2450
पूर्णा भाव ₹2450/2700
आवक 20000

इसे भी पढ़े : Mustard Rate 28 April : सरसों में आई तगड़ी गिरावट, जानें आज के ताजा भाव

गेहूं फ्लौर मिल
संभाजी नगर ₹2400
अहमदनगर ₹2440/2480
लोनंद ₹2430
सतारा ₹2420/2460
हेदराबाद ₹2475/2700
बेंगलुरु ₹2560/2750
कोइम्बटोरे ₹2630
सालेम ₹2630
इरोड ₹2620/2650
मैसूर ₹2590
टुमकुर ₹2530/2620
जालना ₹2200 (CC)

गेहूं फ्लोरमिल डिलीवरी भाव

ITC लिमिटेड उज्जैन मिल ₹2350
ITC लिमिटेड मिल देवास ₹2370
हरदा रेलवे रेक पॉइंट डिलीवरी मिल क्वालिटी ₹2230
देवास डिलीवरी मिल जूठ कट्टे कट्टे तोल में ₹2380
अदाणी निमरानी मिल ₹2340
आष्टा डिलीवरी मीडियेटर व्यापार मिल ₹2275
बजरंग एग्रो घाटा बिल्लौद
मालवराज ₹2140
मिल ₹2270
सघंवी फूड-देवास ₹2240
निमरानी ₹2260
HF यूनिवर्सल
देवास डिलीवरी मिल ₹2200
गुजरात अंबुजा
पीथमपुर/मंदसौर ₹2100
खंडवा ऑइल्स
खंडवा डिलीवरी
मालवराज ₹2165
मिल ₹2290
हरदा डिलीवरी मिल ₹2240
रानीसती सेंधवा मिल ₹2310
चमेली देवी फ्लोर मिल्स
निमरानी ₹2270
कंमाडर इंडस्ट्रीज,खंडवा ₹2300
मालवा एग्रो इंदौर ₹2290
पारख फूड देवास ₹2175
पिथमपुर ₹2190
अक्षत निमरानी
मालवराज ₹2190
मिल ₹2280
संजय उत्तम औरंगाबाद ₹2460
देवकीनंदन जलगांव मालवराज ₹2165

नोट : उपरोक्त गेहूं का भाव व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now