नई दिल्ली 26 April: चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में गेहूं की सरकारी खरीद में तेजी आई है। केंद्रीय खाद्वय एवं उपभोक्ता मामले मंत्रालय के अनुसार 24 अप्रैल को देशभर के राज्यों की मंडियों से 11.6 लाख टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य, एमएसपी पर की गई।
मंत्रालय के अनुसार चालू रबी विपणन सीजन 2023-24 में 24 अप्रैल तक गेहूं की एमएसपी पर खरीद बढ़कर 170.83 लाख टन की हो गई है तथा इस दौरान देशभर के 17.30 लाख किसानों से 36,300.78 करोड़ रुपये मूल्य का गेहूं खरीदा गया है।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार चालू रबी 2023-24 में गेहूं की खरीद तय लक्ष्य 341.5 लाख टन होने का अनुमान है।
भारतीय खाद्वय निगम, एफसीआई ने चालू रबी में पंजाब से 132 लाख टन, मध्य प्रदेश से 80 लाख टन, हरियाणा से 75 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 35 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य तय किया हुआ है।
इसके अलावा अन्य राज्यों में राजस्थान से पांच लाख टन, बिहार से 10 लाख टन, उत्तराखंड एवं गुजरात से क्रमश: 2-2 लाख टन के अलावा हिमाचल प्रदेश से 30 हजार टन तथा जम्मू-कश्मीर से 20 हजार टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य है।
व्यापारियों के अनुसार बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है, इससे उत्पादकता में भी कमी आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि गेहूं की सरकारी खरीद 300 लाख टन के करीब ही होने का अनुमान है।
बीते साल हुई थी इतनी ख़रीद
एफसीआई के अनुसार रबी विपणन सीजन 2022-23 के दौरान देशभर के राज्यों से एमएसपी पर केवल 187.92 लाख टन गेहूं की खरीद ही पाई थी। पिछले साल पंजाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर 96.45 लाख टन, हरियाणा से 41.86 लाख टन, मध्य प्रदेश से 46.3 लाख टन और उत्तर प्रदेश से 3.36 लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई थी। अन्य राज्यों में बिहार से 4000 टन और राजस्थान से 10000 टन गेहूं सरकारी एजेंसियां खरीद पाई थी।
इस तारीख़ तक होगी गेहूं कि खरीद
सूत्रों के अनुसार पंजाब एवं हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद 15 मई 2023 तक चलेगी, जबकि मध्य प्रदेश में 15 जून 2023 तक खरीद चलेगी। अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश और राजस्थान में भी गेहूं की एमएसपी पर खरीद 15 जून तक जारी रहेगी।
केंद्र सरकार ने रबी विपणन सीजन 2023-24 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ाकर 2,125 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है, जबकि रबी विपणन सीजन 2022-23 में एमएसपी 2,015 रुपये प्रति क्विंटल था।
गेहूं का अनुमानित उत्पादन
कृषि मंत्रालय के दूसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार फसल सीजन 2022-23 में देश में गेहूं का उत्पादन 11.21 करोड़ टन होने का अनुमान है, जबकि इसके पिछले साल 10.77 करोड़ टन का उत्पादन हुआ था। जानकारों के अनुसार बेमौसम बारिश ओलावृष्टि से चालू रबी में गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है, जिस उत्पादन अनुमान में कमी आने के साथ ही क्वालिटी भी प्रभावित हुई है। इसीलिए केंद्र सरकार ने मध्य प्रदेश, हरियाणा एवं पंजाब तथा चंडीगढ़ में गेहूं के खरीद मानकों में छूट दी हुई है।