Binola Khal Rate Today: सप्लाई कमजोर होने तथा मांग बढ़ने से हाल ही में बिनौला खल के भाव 250 रुपए प्रति कुंतल बढ़ गए। भविष्य में इसमें ओर ज्यादा तेजी की संभावना नहीं है। ई मंडी रेट्स के पाठकों को समय-समय पर फसलों के ताजा भाव और तेजी-मंदी की जानकारी प्रदान की जाती है, इसी कड़ी में आज हम आपके साथ बिनौला खल की तेजी-मंदी के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहे है।
बिनौला खल के भाव बढ़े
ताजा सर्वे के अनुसार वायदे मेें तेजी का रुख के कारण बिकवाली घटने से एक माह के दौरान बिनौला खल के भाव 250 रूपए बढ़कर 3250/3400 रूपए प्रति कुंतल हो गए। उक्त अविध के दौरान उत्तर भारत की मंडियों में बिनौला के भाव 200 रुपए बढ़कर 3500/3700 रुपए प्रति कुंतल हो गए। बिनौलेे में मजबूती के कारण भी तेजी को बल मिला दूसरी ओर सटोरिया बिकवाली बढ़ने से एनसीडीएक्स में बिनौला खल अप्रैल डिलवरी में 100 रुपए बढ़कर 2744 तथा मई वायदा 125 रूपए बढ़कर 2725 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।
पशु आहार वालों की मांग से भटिंडा मंडी में इसके भाव निचले स्तर से 150 रूपए सुधर कर 3600/3650 रुपए हो गए। अमरावती लाइन में भी ग्राहकी का समर्थन मिलने से बिनौला खल के भाव 100 रुपए बढ़कर 2950/3000 रुपए प्रति कुंतल हो गए।
हरियाणा, उत्तर प्रदेश की मंडियों में भी अन्य पशु आहार की कीमतों में तेजी का रुख होने तथा सप्लाई कमजोर होने से बिनौला खल के भाव 100/150 रुपए सुधार गए। हाल ही में आई तेजी को देखते हुए आने वाले समय में बिनौला खल की कीमतों में और ज्यादा बढ़ने की संभावना नहीं है। बाजार सीमित उतर-चढ़ाव के बीच घूमता रह सकता है।
बिनौला खल के ताजा भाव Today-2023
बिनौला खल पंजाब (COTTON CAKE PUNJAB)
मौड़ मंडी
पक्की 3250-3300
कच्ची 3450-3600
भटिंडा
पक्की 3450-3550
कच्ची 3550-3700
लुधियाना
कच्ची 3600-3810
मानसा
कच्ची 3380-3600
ये भी देखें : Gehu Ka Bhav: आज का गेहूं का भाव तेजी-मंदी रिपोर्ट (15 अप्रैल 2023)