गेहूं मक्का बाजरा और चावल की कीमतों में तेजी मंदी का विश्लेषण

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कमोडिटी न्यूज़ तेजी मंदी का विश्लेषण : गेहूं अब यहां से फिर घटने के आसार हम मानते हैं कि सरकार द्वारा खुले बाजार में बिक्री हेतु जो गेहूं का टेंडर दिया जा रहा है, वह ऊंचा जा रहा है तथा ट्रक भाड़े से लेकर एफसीआई के गोदामों से गेहूं के पड़ते ऊंचे लग रहे हैं। इसमें अब बढ़ने की बिल्कुल गुंजाइश नहीं है तथा इसमें जल्दी 50 रुपए प्रति क्विंटल का मंदा लग रहा है। इसका एक और कारण यह है कि गर्मी बढ़ रहा है तथा गेहूं की आवक उत्तर भारत में 10-15 दिन बाद शुरू हो जाएगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ में नया गेहूं आकर 2150/2250 रुपए लूज में बिक रहा है।

मक्की अभी और बढ़ेगी

मक्की की आपूर्ति मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान की मंडियों में पूरी तरह समाप्त हो गई है। स्टॉक के माल जो पड़े थे, वह भी सीधे खपत वाली मंडियों में चला गया है, जिससे बाजार वहां की मंडियों में 50/60 रुपए प्रति क्विंटल और बढ़ाकर बोलने लगे हैं। इधर बिहार के पुराने मालों के पड़ते नहीं है। यही कारण है कि एमपी राजस्थान की मक्की पानीपत, सफीदों, राजपुरा, चीका पहुंच में 2450 रुपए प्रति क्विंटल बिक रही है। पंजाब पहुंच में भी 2460 रुपए तक व्यापार हुआ है तथा अभी कुछ दिन बिहार की मक्की नहीं आने की स्थिति में 40/50 रुपए और बढ़ जाएगी।

बाजरा व्यापार भरपूर लाभ देगा

बाजरे की आपूर्ति यूपी, राजस्थान एवं हरियाणा की मंडियों में पूरी तरह समाप्त हो गई है, गोदामों में स्टॉक के पड़े माल कारोबारी बढ़ाकर बोलने लगे हैं। वास्तविकता यह है कि डिस्टलरी प्लांटों में बाजरे के पड़ते प्रोसेसिंग के लिए लग रहे हैं, जिससे यूपी, राजस्थान का बाजरा हाल ही में 100 रुपए बढ़कर 2300 रुपए मौली बरवाला पहुंच में बिक गया है। यहां भी 2280 रुपए गोदाम से उठू भाव बोलने लगे हैं। बाजरे की नई फसल कोई निकट में आने वाली नहीं है, इसे देखते हुए बाजरा अभी 100 रुपए प्रति क्विंटल और तेज लग रहा है।

चावल अभी कुछ दिन तेजी नहीं

यद्यपि हरियाणा, पंजाब, यूपी, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान की मंडियों में धान का ज्यादा प्रेशर नहीं है तथा राइस मिलों में तैयार चावल का स्टॉक भी ज्यादा नहीं है, इन सब के बावजूद निर्यातकों की मांग ठंडी पड़ जाने तथा डोमेस्टिक मार्केट में ग्राहक नहीं होने से चावल में तीन-चार दिनों से मंदे का रुख बना हुआ है तथा अभी मार्च क्लोजिंग एवं अप्रैल में शादियों की खपत नहीं के बराबर रह जाने से तेजी के आसार दिखाई नहीं दे रहे हैं। वर्तमान में जो 1718 प्रजाति के चावल सेला का व्यापार 7800 रुपए प्रति क्विंटल में हो रहा है, इसमें 200 रुपए और घटने के बाद ठहर जाएंगे।

इसे भी पढ़े : Delhi Mandi Bhav: दिल्ली मंडी चना, मूंग मोठ, मसूर, गेंहू में देखें आज का भाव

डिस्क्लेमर:

इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको गेहूं, मक्का, बाजरा और चावल में तेजी-मंदी को लेकर जानकारी प्रदान की है। कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें, किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान के लिये  eMandirates.com जिम्मेदार नहीं होगी । उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now