ताज़ा खबरें:

चने का भाव कब बढ़ेगा 2023: देखें चना की साप्ताहिक तेजी-मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

चने का भाव कब बढ़ेगा 2023: नमस्कार किसान साथियों, चना भाव में बीते लंबे समय से किसी प्रकार का कोई बड़ा बदलाव नजर नहीं आ रहा है। आइये देखें , बीते हफ्ते चना के भाव और तेजी मंदी की लेटेस्ट रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार दिल्ली राजस्थान लाइन 5175 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम 5225/50 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान चना दाल बेसन में लगातार मांग बनी रहने से भाव +75 रूपये कुन्टल मजबूत दर्ज हुआ।

उत्तर भारत में चना की कमी है। जबकि महाराष्ट्र-कर्नाटक में नए चना से मांग की पूर्ति हो रही। महाराष्ट्र की मंडियों में किसान 4200-4500 की रेंज में चना बेच रहे हैं। हालांकि नाफेड की खरीदी 14 मार्च से शुरू होने की उम्मीद से अब बिकवाली कमजोर है।

गुजरात में सोमवार से चना बिक्री बंद सूत्र। राजस्थान में पहले से ही बिक्री बंद। महाराष्ट्र/एमपी में अगले सप्ताह चना बिक्री टेंडर बंद हो सकता है।

Read Also : Soyabean Rate: सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट, जाने क्या है बाजार की ताजा स्थिति (6 मार्च 2023)

चने का उत्पादन कमजोर 2023

देश में इस सीजन चना उत्पादन कमजोर रहने की प्रबल संभावना। जानकारों के मुताबिक़ चना उत्पादन 65-70 लाख टन रह सकता है। कैरी ओवर में चना स्टॉक (नाफेड सहित) 22 लाख टन के आसपास का अनुमान।

चने का भाव कब बढ़ेगा 2023

जानकारों की माने तो अगले दो माह में दिल्ली चना भाव 5500-5600 पहुँच सकता है। यदि आगे नाफेड ने कम में बिक्री नहीं की तो दिवाली तक दिल्ली 5800 के आसपास भी दिख सकता है। चना में वर्तमान भाव में निवेश में जोखिम नहीं इसलिए चना खरीदी की सलाह।

काबुली चना सप्ताहिक रिपोर्ट

पिछला सप्ताह सुरुवात सोमवार इंदौर (40/42) 10600 रुपये पर खुला था और शनिवार शाम (40/42) 11300 रुपये पर बंद हुआ बीते सप्ताह के दौरान चना काबुली मे निचे भाव मे मांग निकलने से दाम +700 रूपये कुन्टल की मजबूत रहा।

नई काबुली की आवक शुरू हो चुकी है। लेकिन अभी आवक सामान्य ही है। अधिक उत्पादन होने के बावजूद आवक अभी उम्मीद अनुसार नहीं है। होली के बाद काबुली की आवक बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। निर्यात जो सौदे हुए उनके लिए काबुली की खरीदी होने से बाजार को कुछ सपोर्ट।

इस बीच सामने होली और रमजान के लिए भी घरेलु मांग देखी जा रही है। दिग्गजों के अनुसार मध्य प्रदेश में इस वर्ष काबुली उत्पाद 4-4.5 लाख टन अन्य राज्यों में काबुली (डॉलर/कॉक 2 या अन्य वैरायटी) का उत्पादन 1.5 लाख टन का अनुमान। घरेलु खपत 3.5-4 लाख टन और नियत मांग 1.5 टन रहने का अनुमान है। घरेलु सप्लाई-डिमांड चना के दाम काबुली को देखते हुए 80-90 रुपये निचे में और ऊपर में 110-120 रुपये प्रति किलो की रेंज में व्यापार करने की संभावना।

Read Also : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 6 मार्च 2023, जानिए जानकारों की राय (Sarso Teji Mandi Report )

डिस्क्लेमर:

चना साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 6 मार्च 2023: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें। हमारा उद्देश किसानों तक केवल जानकारी पहुँचाना है। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now