Mustard Mandi Price: घरेलू बाजार में आज सोमवार 6 फरवरी को सरसों की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। जयपुर की बात करें तो आज मंडी में कंडीशन की सरसों के भाव 25 रुपये की गिरावट के साथ 6025 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गये , जबकि सरसों तेल कच्ची घानी और एक्सपेलर की कीमतें आज जयपुर में 20-20 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 11930 रुपये और 11830 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गये। इस दौरान सरसों खल की कीमत में आज किसी परकार का कोई बदलाव नहीं देखने को मिला और दाम 2450 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर रहे।
सरसों की दैनिक आवकों में बढ़ोतरी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक की बात करें तो आज सोमवार को सरसों की कुल आवक करीब 2 लाख बोरियों की ही हुई, जबकि शनिवार को सरसों की आवक 1.50 लाख बोरियों की हुई थी। यानी आज सरसों की आवक में बीते कारोबारी दिन के मुक़ाबले 50 हजार बोरी अधिक हुई।
राजस्थान की मंडियों में आज सरसों की आवक 50 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 15 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 5 हजार बोरी तथा गुजरात में 20 हजार बोरी, तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की दर्ज की गई । नई सरसों की आवक सोमवार को 50 हजार बोरियों की हुई जबकि शनिवार को भी नई की आवक इतनी ही बोरियों की हुई थी।
सरसों व्यापारियों का कहना है कि नई फसल को देखते स्टॉकिस्टों की बिकवाली पुरानी सरसों में बढ़ी है, साथ ही आयातित खाद्य तेलों की कीमतों में अभी बड़ी तेजी की संभावना नहीं है। वहीं देश के प्रमुख उत्पादक राज्यों में फिलहाल मौसम एकदम साफ बना हुआ है, जिसके चलते आगामी 10 दिनों में नई सरसों की आवक में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।
जानकारों के अनुसार चालू रबी में सरसों की बुआई में पिछले साल की तुलना में बढ़ोतरी हुई है, साथ ही उत्पादक मंडियों में अभी भी सरसों का बकाया स्टॉक बचा हुआ है। इसलिए सरसों की कीमतों पर अभी दबाव बना रहने की उम्मीद है।
शिकागों में सुबह के सत्र में सोया तेल के दाम कमजोर खुले थे, लेकिन शाम के सत्र में मार्च वायदा अनुबंध खबर लिखे जाने तक +0.23 सेंट मजबूती के साथ 59.29 पर कारोबार कर रहा है ।
Mustard Mandi Price। सरसों का भाव 6 फरवरी 2023
नोहर मंडी सरसों का भाव 5602 रुपए
संगरिया सरसों 5445 रुपए
रावतसर सरसों 5200 रुपए
श्री गंगानगर सरसों 5455 रुपए
रावला सरसों 5605 रुपए
देवली सरसों 5570
आदमपुर सरसों 5700 रुपए
ऐलनाबाद सरसों 5501 रुपए
सिरसा सरसों 5653 रुपए
सिवानी सरसों 5200
आगरा शमशाबाद/दिगनेर 6325-200
अलवर सलोनी 6300-175
कोटा सलोनी 6275-150
आगरा बीपी 6100-200
आगरा शारदा 6100-200
भरतपुर 5581-9
कामां 5581-9
कुम्हेर 5581-9
नदबई 5581-9
डीग 5581-9
नगर 5581-9
दिल्ली
सरसों 5800/5850-50
सरसों ऑइल एक्सपेलर 11,800-150
नेवाई
सरसों 5500+0
सरसों ऑइल एक्सपेलर 1,600-50
सरसों ऑइल कच्ची घानी 11,850+0
खल 2350-10
टोंक
सरसों 5480+0
सरसों ऑइल कच्ची घानी 11,830+0
खल 2340-10
चरखी दादरी
सरसों 5750/5800-50
सरसों ऑइल एक्सपेलर 11,700-150
खल 2370-5
सरसों खल (SARSON KHAL)
भारत मोदीनगर 2801
इंजन मथुरा 2701
शारदाआगरा 2651
अमृत कुम्हेर 2851
बीरबालक जयपुर 2551
शताब्दीअलवर 2651
चौधरी गाज़ियाबाद 2701
इंजन भरतपुर 2701
इसे भी जाने : सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 6 फरवरी 2023 (Sarso Teji Mandi Report )