वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार कैसे करेगी किसानों की आय दोगुनी

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली : वर्ष 2014 जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता में आयी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था। तब से किसान वर्ग को बेसब्री से इन्तजार आय दोगुनी होने का। 2023-24 के बजट से आय दोगुनी होने की पूरी पूरी उम्मीद की जा रही है।

Read Also: किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने खत्म किये पंजाब में धरने, जानें क्या है पूरा मामला

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पूरी शिद्दत से काम कर रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ गैर सरकारी रिपोर्ट्स सरकार की छवि खराब करने के लिए गलत आंकड़े पेश करती हैं। उन पर ज्यादा ध्यान न दें। 2013 में देश की अर्थव्यवस्था खस्ता थी। लेकिन अब इसमें काफी सुधार आ चूका है। भारत का नाम विश्व के अग्रणी देशों में शुमार है।

जब उनसे निरस्त किये गए तीन कृषि कान्नोनोन के बारे में पूछा गया कि क्या इन कानूनों के रद्द करने से कृषि के क्षेत्र में कोई फर्क पड़ेगा? इस पर माननिये वित्तमंत्री जी ने कहा कि कानून निरस्त होने से किसान वर्ग का विकास नहीं रुकेगा। सरकार और नई नीतियों पर विचार कर रही है। जिससे की किसानों का उथ्थान किया जा सके। साथ ही यह भी कहा की कृषि कानूनों को पुरे विचार विमर्श के बाद ही बनाया गया था।

Read Also: Cotton Price 16.1.2023: नरमा कपास में सुधार, जाने कितने चढ़े आज भाव

श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने कहा की आय दोगुनी करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसका रिजल्ट आपको जल्द ही देखने को मिल जायेगा।

बजट 2023-24 पर क्या बोली वित्तमंत्री

इसी वार्तालाप में जब उनसे पूछा कि आगामी बजट में मध्यम वर्ग के लिए क्या खास है ? इस पर उन्होंने कोई उत्तर देने से मना कर दिया। बताया कि पता आगामी बजट में लग पायेगा।

Read Also: PMFBY Toll Free Number: राजस्थान के किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्लेम के लिए इन टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

अब तक कि अगर बात की जाए तो मध्यम वर्ग पर कोई खास टैक्स नहीं है। सैलरीड लोगों के लिए 5 लाख रूपए तक की आय पर कोई आयकर नहीं लगाया जाता।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now