ताज़ा खबरें:

Cotton Price: कमजोर आवक के बावजूद नरमा-कपास मंदा, क्या कहते हैं जानकार? देखें ये रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

कॉटन न्यूज़ 14 जनवरी 2023 : देश की प्रमुख नरमा-कपास उत्पादक मंडियों में कमजोर आवक के बावजूद क़ीमतों में दवाब देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को देशभर में कपास की कुल आवक तक़रीबन 1.12 लाख गांठों के आसपास दर्ज की गई । जबकि घरेलु बाजार में कमजोर मांग के चलते नरमा कपास की कीमतों में 150 रुपये तक की गिरावट देखने को मिली ।

ये रही है नरमा-कपास की कीमतें

  • राजस्थान की मंडियों में कल नरमा का भाव अधिकांश मंडियों में 8000 से 8600 रुपये प्रति क्विंटल का रहा।
  • हरियाणा में नरमा का भाव मंडियों में 8000 से 8400 रुपये क्विंटल के आसपास बोला गया।
  • महाराष्ट्र में भी 7500 से 8200 का भाव बोला जा रहा है।
  • कर्नाटक में मध्यम कपास का भाव 8300 से 8700 बोला जा रहा है।
  • मध्य प्रदेश में इसका भाव 7800 से 8150 रुपए है।
  • गुजरात में कच्चे कपास का भाव 1600 से 1730 रुपए प्रति 20 किलो के क़रीब चल रहा है।
  • देसी कपास का भाव इन मंडियों में 10,000 से 10,500 रुपये प्रति क्विंटल का है।

राजस्थान और हरियाणा की मंडियों के मंडी अनुसार दैनिक भाव देखने के लिए आप यहाँ आगे दिये लिंक पर विज़िट करें। नरमा-कपास का ताजा मंडी बोली भाव यहाँ देखें

कपास का वैश्विक उत्पादन कमजोर

जानकारों के मुताबिक़ इस बार कपास के वैश्विक उत्पादन में क़रीब 30 से 40 फ़ीसदी तक की कमी आने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ़ कोरोना की खबरों के बीच वैश्विक बाजारों में रूई की खरीद पर दबाव बना हुआ है। हालांकि चीन में धीरे-धीरे बाजार खुल रहे है, इसे देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले 1-2 महीनों में रूई की मांग में सुधार देखने को मिल सकता है।

नरमा कपास बेचे या रोकें किसान ?

नरमा कपास की क़ीमतों में चल रही उठापटक के बीच किसान असमंजस की स्थिति में है उन्हें समझ नहीं आ रहा की उन्हें नरमा कपास बेच देना चाहिए या रोकना चाहिए। तो किसानों को मौजूदा स्थिति और उत्पादन को देखते हुए हमारी पर्सनल सलाह है की उन्हें फ़िलहाल माल बेचने में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए। आने वाले दिनों में नरमा कपास की क़ीमतों में तेजी की संभावना है।

Disclaimer: ई -मंडी रेट्स खबर में दिये नरमा कपास के मंडी भाव की कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स एवं सोशल मीडिया पर आधारित है। किसान भाइयों से अनुरोध है की वो किसी भी जानकारी को उपयोग में लाने से पहले अपने स्वयं के विवेक का इस्तेमाल अवश्य करें, क्योंकि फसलों के दाम हर वक्त माँग और आवक के अनुसार बदलते रहते है । व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें, किसी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई ज़िम्मेदारी नहीं होगी! धन्यवाद

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now