नई दिल्ली, 23 दिसंबर 2022: चालू सीजन में बासमती चावल का निर्यात (Basmati Rice Export) 24 लाख टन से बढ़ गया है। यह स्थिति उस समय है जब सऊदी और ईरान जैसे बड़े ग्राहक देशों ने अभी कोई बड़ी खरीददारी नहीं की है । ऐसे में बासमती के धान और चावल की क़ीमतों में तेजी का रूख बना हुआ है।
पिछले सप्ताह बढ़ी कीमतों के बाद बाजार में ठहराव आने की उम्मीद दिखाई दे रही थी, क्योंकि नगदी की किल्लत से कारोबार में रुकावट की स्थिति बनती हुई दिखाई दे रही थी, लेकिन इन सभी धारणाओं को तोड़ते हुए न केवल धान में तेजी बनी हुई है, बल्कि चावल के भाव भी अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं।
बासमती धान में रिकॉर्ड तेजी
हरियाणा की कैथल और इसके आसपास की मंडियों और इसके आसपास की मंडियों में ट्रेडिशनल बासमती अभी भी 6300 के स्तर पर कारोबार कर रहा है और इसी प्रजाति के 1401 और पीबी-1 में भी इसी कारण से तेजी बनी हुई है। गुरुवार को हरियाणा की सिरसा मंडी में 1401 का भाव 4703 रुपए और पीबी-1 का भाव लगभग 4400 रुपए तक बोला गया।
मध्य प्रदेश की डबरा मंडी में 1121 का भाव 4190 रुपए, 1718 का भाव 4000 रुपए तथा 1509 का भाव 3900 रुपए प्रति क्विंटल तक का रहा । इस मंडी में यह संभवतः अभी तक का उच्चतम भाव है। देश की प्रमुख मंडियों में धान के ताजा दाम यहाँ देखें
चावल के भाव में उछाल
बुधवार को पंजाब की मंडियों में 1121 सटीम का भाव 8700 से 8800 रुपए, 1401 सटीम का भाव 8400 से 8500 रुपए, 1718 सटीम का भाव 8200 से 8300 रुपए तक कारोबार करता दिखाई दिया। 1509 सेला का भाव लगभग 7100 रुपए और इसका सटीम भाव 8000 रुपए तक बोला जाने लगा है।
इसलिए बढ़ रहे है दाम
उत्पादन में कमी और पड़ोसी देशों में फसल को भारी नुकसान होने से निर्यात मांग बढ़ने की संभावना के चलते निर्यातक व्यापारियों की सक्रियता बनी हुई है। इसलिए बाजार निरंतर तेजी की तरफ है। विशेषज्ञों का कहना है कि निकट भविष्य में बासमती के चाव व धान बाजार में गिरावट की आशंका नहीं है, अपितू बाजार कुछ और आगे बढ़ सकता है।
डिस्क्लेमर :
उपरोक्त मार्केट रिपोर्ट व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित जानकारी के आधार पर प्रस्तुत की प्रस्तुत की गई है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। उपरोक्त रिपोर्ट का इस्तेमाल कर व्यापार करने पर होने वाले नफा-नुकसान की जिम्मेदारी ई-मंडी रेट्स की नहीं होगी। यहाँ प्रस्तुत रिपोर्ट केवल सामान्य जानकारी के लिए है। उम्मीद करते है की ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।
Very good job