जयपुर 27 अक्टूबर: सीमित व्यापार के बीच घरेलू बाजार में बुधवार को सरसों के स्थिर बने रहे। जयपुर में कंडीशन की सरसों 6,825 रुपये प्रति क्विंटल पर स्थिर बनी रही। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक घटकर 45 से 50 हजार बोरियों ही ही हुई। इसे भी देखें : देश की अन्य हाजिर मंडियों के सरसों भाव यहाँ देखें
जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें बुधवार को क्रमशः 1421 रुपये और 1413 रुपये प्रति 10 किलो बोली गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2500 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही।
वैश्विक बाजारों की स्थिति
व्यापारियों के अनुसार विश्व बाजार में खाद्य तेलों में मिलाजुला रुख रहा, मलेशिया में सुबह के सत्र में पाम तेल के दाम तेज खुले थे, जबकि शाम को भाव नरम हो गए। हालांकि प्रतिकूल मौसम से पाम तेल उत्पादक देशों इंडोनेशिया के साथ ही मलेशिया में उत्पादन प्रभावित होने का डर है।
वहीं रूस के काला सागर के समझौते से पीछे हटने से विश्व में खाद्य तेलों की सप्लाई फिर से प्रभावित होने का डर है। इसलिए विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में अभी ज्यादा मंदे के आसार नहीं है।
लेटेस्ट अपडेट 27 अक्टूबर
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी के जनवरी डिलीवरी वायदा अनुबंध में पाम तेल के दाम आज के सत्र में खबर लिखे जाने तक +2.79 फीसदी चढ़कर 4236 रिंगिट प्रति टन पर कारोबार कर रहा है।
शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सोया तेल के दिसंबर वायदा अनुबंध में आज 0.18 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
डालियान के सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध (DCE Soybean Oil Prices) में आज 0.08 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि इसके पाम तेल के वायदा अनुबंध में 0.66 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
डिसक्लेमर
इस लेख दी उपरोक्त जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। उपरोक्त अनुमान विभिन्न माध्यमों/ व्यापारियों से संग्रहित जानकारियों के आधार पर आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। किसी भी प्रकार का व्यापार कृपया अपने स्वयं के विवेक से करें । धन्यवाद