Mustard Price (Sarso Teji Mandi Report Oct 18, 2022): स्टॉकिस्टों की बिकवाली बढ़ने से त्योहारी सीजन के बावजूद भी घरेलू बाजार में सोमवार को सरसों एवं तेल की कीमतों में मंदा आया। जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव 75 रुपये की मंदी के साथ 6,650 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। वहीं जयपुर में सरसों तेल कच्ची घानी एवं एक्सपेलर की कीमतें सोमवार को 10-10 रुपये कमजोर होकर भाव क्रमशः 1355 रुपये और 1345 रुपये प्रति 10 किलो रह गई। इस दौरान सरसों खल की कीमतें 25 रुपये घटकर 2425 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। इस दौरान सरसों की दैनिक आवक बढ़कर तीन लाख बोरियों की हुई।
व्यापारियों के अनुसार महंगाई को लेकर कल संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें कई जिंसों पर स्टॉक लिमिट की लगाने की खबर से हाजिर बाजार में व्यापार कमजोर देखा गया। जानकारों के अनुसार चालू खरीफ में सरसों की बुआई बढ़ने का अनुमान है, जबकि विदेशी बाजार में इनके भाव में खाद्य तेलों की कीमतों में तेजी टिक नहीं पा रही है। जिसका असर घरेलू बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों पर पड़ रहा है। खरीफ फसलों की आवक बढ़ने के कारण भी स्टॉकिस्टों की सरसों में बिकवाली बढ़ी है।
विदेशी बाजारों की स्थिति
व्यापारियों के अनुसार विदेशी बाजार में खाद्य तेलों की कीमतों में आज मिलाजुला रुख बना रहा। सुबह के सत्र में मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में मंदा था, लेकिन शाम के सत्र में भाव में सुधार आया। उधर शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सोया तेल कीमतों में सुधार आया।
बीएमडी पर, जनवरी डिलीवरी के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में शाम के सत्र में 31 फीसदी की तेजी आकर भाव 3,878 रिगिंट प्रति टन हो गए। सुबह के सत्र में इसके भाव में 2.33 फीसदी का मंदा आया था, जबकि इसके पहले के कारोबारी दिवस में दाम 4.6 फीसदी तक तेज हुए थे।
शिकागों के इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सोया तेल की कीमतों में 0.8 फीसदी की वृद्धि हुई। इस बीच, डालियान का सबसे अधिक कारोबार वाला सोया तेल अनुबंध 1.26 फीसदी नीचे आया, जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 0.84 फीसदी ऊपर था।
ये भी पढ़े : सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी (अक्टूबर): सोयाबीन मांग सिमित रहने से मिला जुला रूख, देखें ताजा रिपोर्ट
हाजिर मंडियों में सरसों का भाव
Mustard Price : नोहर 5601-5950, संगरिया 5280-5901, पदमपुर 5491-6029, रायसिंहनगर 5300-6151, गजसिंहपुर 5420-5964, घड़साना 5100-5985, सरदारशहर 5600, गोलूवाला 6012, हनुमानगढ़ 35.5 लैब 5326, रावला 5400-5900, अनूपगढ़ 5100-5862, सूरतगढ़ 5105-5671 श्री गंगानगर 5350-6171, देवली 5400-6245, ऐलनाबाद 5100-6087, सिरसा 5000-5840, भट्टू 6200, आदमपुर 5990, हिसार 5900, चरखी दादरी 6150/6200, अबोहर 4850-5775 रुपये प्रति क्विंटल तक दर्ज किया गया।
सरसों की दैनिक आवक बढ़ी
देशभर की मंडियों में सरसों की दैनिक आवक सोमवार को बढ़कर तीन लाख बोरियों की हुई, जबकि शनिवार को इसकी आवक 2.50 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 1.25 लाख बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 30 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 50 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 25 हजार बोरी तथा गुजरात में 15 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 55 हजार बोरियों की आवक हुई।
इसे भी पढ़े : किसानों के लिए खुशखबरी! रबी फसलों की MSP हो सकती है 9% तक की बढ़ोतरी