सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी (17 अक्टूबर): सोयाबीन मांग सिमित रहने से मिला जुला रूख, देखें ताजा रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा 17 अक्टूबर 2022 (Soybean Price Weekly Bullish Bearish Report): पिछला सप्ताह शुरुआत सोमवार महाराष्ट्र सोलापुर 5500 रुपये पर खुला था ओर शनिवार साम 5500 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सोयाबीन मे प्लांट बालो की मांग सिमित रहने से मिला जुला रूख रहा।

मंडियों में सोयाबीन की आवक बढ़ने लगी है। पिछले सप्ताह सोयाबीन की कुल आवक लगभग 32-33 लाख बोरी दर्ज की गयी। मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में बेमौसम बरसात से सोयाबीन की फसल को काफी नुकसान हुआ है। आखरी समय में बारिश से हुए फसल को नुकसान से सोयाबीन उत्पादन 5-8 % घटने का अनुमान।

मंडियों में आ रही सोयाबीन में नमी अधिक होने से प्रोसेसिंग इकाइयों को अधिक माल लेना पड़ रहा है । मौसम खुलने से दिवाली के बाद सोयाबीन की आवक बढ़ने का अनुमान। इन स्तरों से गिरावट आने पर सिर्फ जरूरत वाले किसान अपना माल बेचेगा। DOC और सोया तेल के भाव में दवाब के कारण अगले सप्ताह सोयाबीन में मुनाफावसूली आ सकता है।

कांडला में सोया DOC का भाव 40000-42000 रूपये टन का कोटे किया जा रहा है। DOC के भाव 3000-4000 टन निचे पर डिमांड अच्छी निकलेगी। महाराष्ट्र कीर्ति प्लांट के चार्ट के अनुसार 5200 का सपोर्ट है जहा तक सोयाबीन के भाव गिरे तो खरीदारी करनी चाहिए। दिवाली के बाद आवक की स्थिति देखकर स्टॉक लगाने की राय दी जाएगी, तब तक घटे भाव पर माल लेकर उछाल में मुनाफावसूली करके ट्रेडिंग करें।

सोया तेल में इस सप्ताह मिला जुला कारोबार हुआ सीबीओटी सोया तेल के भाव इस सप्ताह 1.80 % कमजोर हुआ । वहीं केएलसी लगभग स्थिर ही रहा। पिछले 10-15 दिन में सोया तेल के भाव 20 रूपए / किलो तक बढ़ गए थे। सप्ताह 4.5 कांडला सोया तेल इस रुपये / किलो बढ़कर 1250 पहुंचा। डिमांड रुकने से एमपी और महाराष्ट्र के प्लांट भाव घट बढ़ के साथ लगभग स्थिर ही था। आगे डिमांड सुस्त पड़ने और बिकवाली बढ़ने से सोया तेल के भाव नरम पड़ सकते हैं।

सितम्बर महीने में सोया तेल का आयात 7 % बढ़कर 2.61 लाख टन हुआ, दिवाली की अधिकतर डिमॉड अब निकल चुकी है और आगे नवंबर महीने में शादियों की सीज़न की डिमांड पर फोकस रहेगा। वहीं विदेशी बाज़ारों की चाल को देख सोया तेल का भाव अपनी दिशा तय करेगा। हाल में आयी तेजी बाद अब अरिहंत सर्विसेस की राय मुनाफावसूली की है, व्यापारी डिमांड अनुसार खरीदारी पर ध्यान दें।

सोयाबीन मंडी (SOYA MANDI) भाव लिस्ट 17 अक्टूबर 2022

  • भोपाल 3000/4900 आवक 2500/3000
  • धार 4500/5100 आवक 6000
  • सागर 4500/5000 आवक 1800
  • बारां 4200/5051 आवक 60000
  • करंजा 4200/4900 आवक 9000/10000
  • अमरावती 4000/5000 आवक 4000/5000
  • खामगांव 4000/5000 आवक 2000
  • शिरपुर 4450/4650 आवक 100
  • दर्यापुर 4000/5100 आवक 3500
  • जालना 4000/4800 आवक 6000
  • बार्शी 4500/5000 आवक 4000
  • मुरुम 4200/4900 आवक 1500
  • विदिशा 4000/5100 आवक 1000
  • लातुर 4500/5180 आवक 20000
  • अकोट 3800/5000 आवक 600/700
  • मुर्तिजापुर 4200/5000 आवक 7000
  • देगलुर 4900/5000 आवक 1000/1200
  • मेहकर 4000/5150 आवक 600
  • ललितपुर 4400/4750 आवक 12000
  • गुलबर्गा 4500/5100 आवक 200
  • खंडवा 4000/5000 आवक 10000
  • उज्जैन 4750/5100 आवक 20000
  • मंदसौर 4800/5000 आवक 10000
  • इटारसी 4000/4750 आवक 150
  • गंजबसोदा 4000/4800 आवक 15000
  • नीमच 4900/5200 आवक 5000/5500
  • अशोकनगर 4000/5000 आवक 15000
  • बीना 4400/4850 आवक 5000
  • सिवनी 4100/5150 आवक 12000
  • कोटा 2700/4950 आवक 40000/50000

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. हमारा उद्देश किसानों तक केवल सही जानकारी पहुँचाना है . किसी भी प्रकार के मुनाफा या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now