सरसों में नहीं दिख रहे बड़ी तेजी के आसार, देखें ताजा तेजी-मंदी रिपोर्ट

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

नई दिल्ली : विदेशी बाज़ारों में खाद्य तेलों (edible oils) की कीमतों में आये उछाल एवं त्यौहारी डिमांड (festival Demand) निकलने से शुक्रवार को घरेलू बाजार में लगातार कल दूसरे दिन भी सरसों एवं सरसों तेल में तेजी देखने को मिली ।

जानकारों के मुताबिक घटे भाव में बिकवाली कमजोर थी और प्लांटों को डिमांड के अनुसार सरसों नहीं मिल पा रही थी । त्योहारी सीजन और डिमांड को देखते हुए सरसों की कीमतों में उछाल देखा जा रहा है।

भविष्य में नही बड़ी तेजी की गुंजाइश

तेल मिलो की मांग निकलने से हाल ही में सरसों के भाव 200 रूपये प्रति कुंतल बढ गए। भविष्य में भी इसमें और ज्यादा तेजी की गुंजाइश नही है।

त्योहारी मांग बढ़ने के कारण तेल मिलों की लिवाली आने से एवं स्टाकिस्टो की बिकवाली घटने से एक माह  के अंतराल में  सरसों निचले स्तर से 200 रूपये बढ़कर  6125/6175 रूपये प्रति क्विंटल हो गए।

नजफगढ़ मंडी में लूज में इसके भाव 5500/5600 रूपये प्रति कुंतल बोले गए।

उक्त अवधि के दौरान सरसों तेल भी 200 रूपये बढ़कर 12750 रूपये  कुंटल हो गए। जयपुर में भी 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 200 रूपये बढकर 6350 रुपए प्रति कुंतल हो गए।

हाजिर मंडियों में सरसों के भाव कल इस प्रकार रहे

आगरा शमशाबाद/दिगनेर 6975+50, अलवर सलोनी 6925+50, कोटा सलोनी 6900+50, बीपी 6800+50, शारदा 6750+150, भरतपुर 6010+60 , कामां/ कुम्हेर/ नदबई/ डीग/ नगर 6010+60, दिल्ली 6100/6150, जयपुर 6325/6350+75, नेवाई 6000+100, टोंक 5980+100, चरखी दादरी 6050/6100, रावतसर सरसों 38.74 लैब 5540, नोहर 5300 से 5980, संगरिया सरसों 5194 से 5675, पदमपुर सरसों 5150 से 5721 , अनूपगढ़ सरसों 5120-5640 , श्री गंगानगर सरसों 5300 से 5801, गोलूवाला सरसों 5400 से 5636, रायसिंहनगर 5000 से 5675 , पीलीबंगा सरसों 5370 से 5486 , सादुलपुर सरसम 39 लैब 5700, जोधपुर सरसों 5800 से 6500, बीकानेर सरसों 5400 से 5600, देवली सरसों 5300 से 6154, सिरसा सरसों 5100 से 5550, ऐलनाबाद सरसो 5000 से 5821, आदमपुर सरसों 5978, मथुरा सरसों 5400- 5750 रुपए प्रति क्विंटल का रहा .

सरसों रोके या बेचे ?

सरसों एवं खाद्य तेलों में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए जानकार भी अपनी राय देने से बच रहे है। सरसों में चल रही उठापटक को देखते हुए बाज़ार किस तरफ रुख करेगा ? इस बारे में कुछ भी कह पाना मुश्किल है। हालांकि दीपावली पर खाद्य तेलों की खपत में बढ़ोतरी होगी। सरसों की घटती आवक और त्योहारी सीजन को देखते हुए लग रहा है की आने वाले दिनों में कीमतों में थोड़ा सुधार देखने को मिल सकता है। इसलिए यदि आप सरसों बेचने की सोच रहे है तो हमारी पर्सनल सलाह है की आपको 5-7 दिन और रुक जाना चाहिए। बाकी व्यापार अपने स्वयं के विवेक से ही करें..

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now