ताज़ा खबरें:

सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (5 सितंबर): सरसों में बड़ी गिरावट, इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट 5 सितंबर 2022 (Mustard Price Weekly Bullish Bearish Report): बीते हफ्ते की शुरुआत यानी सोमवार (29 Aug) को जयपुर सरसों का भाव 6700 रुपये पर खुला था, जोकि शनिवार (3 Sep) शाम 6400 रुपये पर बंद हुआ। बीते सप्ताह के दौरान सरसों प्लांट वालों की मांग कमजोर सें -300 रुपये कुन्टल की गिरावट दर्ज की गई ।

सरसों में बिकवाली, विदेशी बाज़ारों में कमजोरी ओर सोयाबीन में गिरावट के चलते सरसों के भाव टूटे। मरुधर एजेंसी के अनुसार सितम्बर की शुरुआत में 41 लाख टन सरसों बकाया है। मौजूदा क्रशिंग की रफ़्तार के अनुसार बकाया स्टॉक नयी फसल के पहले तक पर्याप्त बताया जा रहा है।

इसे भी पढ़े : धान का सीजन शुरू, मंडियों में धीरे-धीरे बढ़ने लगी आवक, भाव तेज, देखें तेजी मंदी लेटेस्ट रिपोर्ट

जयपुर कच्ची घानी तेल बीते सप्ताह 6 रुपये किलो गिरकर 1305 रुपये पर पहुंच गया। विदेशी बाजारों (foreign markets) में तेलों के भाव घटने और सरकार की और से कीमतों को कम करने के दबाव से सरसो तेल के भाव भी कमजोर हुए । खाद्य तेलों (edible oils) की कीमतों में गिरावट से सरसो तेल उत्पादन बेपड़ता हो गया है, तेल उत्पादन बेपड़ता होने से अधिकतर तेल मिलें बंद पड़ी है।

सरसों का क्या भाव रहेगा?

आने वाले समय में नई सोयाबीन की फसल मार्केट में आना शुरू हो जायेगी, सोयाबीन की ऑवक का दबाव और विदेशी बाज़ारों से कमजोरी के संकेत से सरसो में दबाव बने रहने की सम्भावना है। जयपुर सरसो अपने सपोर्ट 6775 के निचे गिर गया है जिसके चलते इस सप्ताह गिरावट बढ़ी, चार्ट के अनुसार 6200 एक छोटा सपोर्ट है जिसके नीचे फिसलने पर 5950 का स्तर अगले सपोर्ट है, नयी फसल के पहले नवंबर, दिसंबर महीने में सरसो की कीमतों में एक उछाल की उम्मीद।

इसे भी देखें : सोयाबीन साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (5 सितंबर), इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट

पाम आयल

विदेशी बाजारों में कमजोरी, पाम तेल सप्लाई बढ़ने और डिमांड कमजोर पड़ने से इस सप्ताह पाम तेल में 12 रुपये/किलो की गिरावट आयी। अगस्त महीने में भारत का पाम तेल आयात जुलाई की तुलना में 80% बढ़कर 10 लाख टन पहुंचा। कांडला पोर्ट पर पाम तेल के भाव इस सप्ताह 12 रुपए/किलो गिरकर 1000 के नीचे फिसला।

पाम तेल के भाव अब जनवरी 2021 के स्तर पर पहुंच गया है। 7970 फ़िलहाल सपोर्ट है जहाँ से शार्ट कवरिंग देखने को मिल सकती है और अगर 7970 का भी लेवल टुटा तो 900 तक गिरावट बढ़ेगी, हम लम्बे समय से पाम तेल में अधिक स्टॉक न करने की राय दे रहा है और आगे भी व्यापारी डिमांड अनुसार ही काम करें।

ये भी देखें : Aaj Ka Sarso ka bhav: आज का सरसों का भाव (5 September 2022)

नोट: कृपया व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें. किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

3 thoughts on “सरसों साप्ताहिक तेजी मंदी समीक्षा (5 सितंबर): सरसों में बड़ी गिरावट, इस हफ्ते कैसी रहेगी चाल, देखें ताजा रिपोर्ट”

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now