गेहूं के ऊंचे भाव पर काबू पाने को केंद्र कर सकता है आयात शुल्क में कटौती, देखें ताज़ा तेजी-मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

नई दिल्ली 5 अगस्त (Gehu Teji Mandi Report ): देश में पिछले कुछ सप्ताह से गेहूं की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी होने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि गेहूं के ऊंचे भाव पर काबू पाने के लिए केंद्र सरकार इसके आयात शुल्क में कटौती करने अथवा स्टॉक लिमिट लगाने के साथ कई और कदम उठाने पर बाध्य हो सकती है, ताकि देश के कई हिस्सों में सस्ते गेहूं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके।

जानकारी के लिए आपको बता दे मई में सरकार ने नोटिफिकेशन जारी कर तुरंत प्रभाव से गेहूं निर्यात पर प्रतिबन्ध लगा दिया था । सरकार द्वारा गेहूं निर्यात पर रोक के बावजूद कीमतें फिर एक बार तेजी का रुख कर लगातार आगे बढ़ती दिखाई दे रही है। सरकार की लगातार गेहूं की कीमतों पर नज़र बनी हुई है । ऐसे में गेहूं कारोबारी सरकार द्वारा उठाए जाने वाले किसी भी सख्त कदम को लेकर आशंकित है ।

बाजार भागीदारों का कहना है कि अगर गेहूं की कीमतें कम नहीं होती हैं तो सरकार की ओर से निजी कारोबारियों को केंद्रीय पूल से कुछ अतिरिक्त गेहूं दिए जाने और ज्यादा गेहूं रखने पर लगाम लगाने जैसे कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि, अभी इस तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कारोबारियों का कहना है कि अगर सरकार इस तरह के कुछ कदम उठाती है तो त्योहारों के सीजन में आटे का भाव बहुत ज्यादा नहीं बढ़ेगा, जो अगस्त से शुरू हो रहा है।

अभी भारत गेहूं के आयात पर 40% आयात शुल्क लगाता है। यदि सरकार द्वारा इसे कम किया जाता है या फिर पूरी तरह हटा दिया जाता है तो भी विदेशी गेहूं 2800 से 3000 रुपये प्रति क्विंटल से कम में नहीं मिलेगा । फिलहाल देश में गेहूं का दाम घरेलू बाजारों में 2250 से 2700 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है ।

गेहूं का आज का भाव Wheat Price Report Today

देश की प्रमुख मंडियों में गेंहू (WHEAT) का रेट इस प्रकार चल रहा है..

गेहूं मंडी गेहूं का ताज़ा भाव
बूंदी2180 से 2240
जुलाना2400
हरदोई2380
तरावडी2021
डबरा2320 से 3301
ग़दर वाड़ा2274 से 2280
इटारसी2276 से 2346
करोंद2141 से 2388
खरगोन2251 से 2352
खिरकिया2261 से 2259
मंदसौर2301 से 2575
पिपरिया2280 से 2335
सिनवार1966 से 2166
सीहोर2307 से 2851
सेंधवा2400
शुजालपुर2380
टीकमगढ़2330 से 2335
टीमरानी2294 से 2295
विदिशा2346 से 3150
आदम नगर2395 से 2505
दिग्रस2410
उज्जैन2078 से 2447
अटरू2205 से 2314
बड़ी सादड़ी2349 से 2361
बयाना2250 से 2255
बेगू1970
भीलवाड़ा2100 से 2250
बीकानेर2190
बूंदी2221 से 2240
चोमेहला2288
छोटी सादड़ी2353 से 2436
देई2246
दूनी2170
फतेहनगर2230 से 2314
गंगापुर सिटी2200 से 2249
इंदौर2140
इटावा2220 से 2323
कमान2105 से 2115
खानपुर2271 से 2341
महोबा2185 से 2206
मंडावरी2170 से 2230
नीतू भाई2218 से 2238
नोखा2050
प्रतापगढ़2250 से 2370
श्री डूंगरगढ़2000
श्री खानपुर2181/2200
टोंक2181 से 2210
उदयपुर2190 से 2200
औरैया2265 से 2350
बस्ती2400 से 2450
गाजियाबाद2150
जालौन2301
लखीमपुर खीरी2350
सफदरगंज2300
तुलसीपुर2015
G.K. औरंगाबाद2700
अंजनी,औरंगाबाद2700
हल्द्वानी (मिल क्वालिटी)2540+20
जसपुर (मिल क्वालिटी)2540+30
काशीपुर (मिल क्वालिटी)2540+25
किच्छा (मिल क्वालिटी)2520+20
जयपुर2350
हैदराबाद2730/2820
बंगलौर2690/2780
मुंबई2525
जलगांव2500
वाराणसी2700
औरंगाबाद2700
रायपुर2580
जबलपुर2535/2540
निमरानी2450
रावतसर 2211 से 2250
नोहर 2121/2251
संगरिया2175 से 2260
हनुमानगढ़2200 से 2297
श्री गंगानगर2201 से 2350
सादुलशहर2060 से 2231
रायसिंहनगर2066 से 2254
अनूपगढ़ 2120 से 2250
केसरीसिंहपुर 2195 से 2230
अलवर 2300/2325
भरतपुर2100 से 2225
सिरसा 2200 से 2230
ऐलनाबाद2180 से 2211
सिवानी 2250 से 2280
नरवाना2370
भूना2411

जरूरतमंद देशों को गेहूं निर्यात में मिली सहूलियत

हालांकि जरूरतमंद देशों को गेहूं निर्यात में सहूलियत मिली है इधर आटा भी निर्यात में जा रहा है । जुलाई के पहले सप्ताह तक 2 लाख मीट्रिक टन तक निर्यात हो चुका था । उत्पादक मंडियों में गेहूं की आपूर्ति अब घटने लगी है , निर्यातक गेहूं की लिवाली लगातार कर रहे हैं , जिसके चलते तीन दिन पहले यहां 2550 रुपए प्रति कुंतल मिल पहुंच में व्यापार हो गया था , जो अब मुनाफावसूली की बिकवाली से 2500 रुपए रह गया है । ग्रैन इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार वास्तविकता यह है कि यूपी , एमपी , बिहार की मंडियों में 2325/2350 रुपए प्रति क्विंटल तक रैक पॉइंट पर क्वालिटी अनुसार गेहूं के भाव हो गए हैं , इसे देखते हुए इसी लाइन पर गेहूं 2450 रुपए बनने के बाद फिर से बाजार बढ़ जाएगा ।

Also Read : देश की प्रमुख सरसों उत्पादक मंडियो में आज का सरसों रेट

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment