एग्री कमोडिटी लेटेस्ट न्यूज़ 4 अगस्त 2022 (Cotton Price): मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कॉटन 48400 के ऊपर कारोबार कर रहा है । इससे पहले कल कपास 47,860 पर बंद हुई थी।
MCX वायदा मार्केट में आज गुरुवार 04 अगस्त को कॉटन की कीमतों में तेजी का दौर जारी है, हालांकि आज एमसीएक्स कॉटन 30 अगस्त वायदा डिलीवरी अनुबंध की कीमत कल के मुकाबले 60 रूपये की गिरावट के साथ 47,800 रुपये पर खुली । बाज़ार खुलने के बाद कॉटन में रिकवरी दिखी और 49,250 के ऊपरी स्तर तक पहुंच गया।
खबर लिखे जाने तक MCX पर कॉटन अगस्त डिलीवरी वायदा 1.23 फीसदी (+590) की तेजी के साथ 48,450 रुपए के स्तर कारोबार कर रहा है ।
इसे भी पढ़े : Gold-Silver Price (4th August): सोने चांदी की कीमतों में तेजी, जानें आज का गोल्ड-सिल्वर रेट
MCX COTTON Price/Rate Live 4 August 2022
कॉटन रेट में तेजी : Multi Commodity Exchange of India Ltd COTTON Price/Rate Live 4th August, 2022 (05.00 PM IST)
| MCX Cotton | COTTON-30AUG (Expiry) |
| Current Rate | 48450 |
| NetChng | +590 |
| Chng | +1.23 |
| Open | 47,800 |
| High | 49,250 |
| Low | 47,800 |
| Pre Close | 47,860 |
US cotton market price today
अगर बात करें यूएस कॉटन मार्केट (US cotton Market) की तो आज अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में भी कॉटन की कीमतों में हल्की उठापटक देखने को मिली .खबर लिखे जाने तक US Cotton #2 Futures – Dec 22 (CTZ2) वायदा -0.09 (-0.10%) गिरावट के साथ 94.34 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।







