नई दिल्ली, 3 अगस्त: वैश्विक बाज़ारों में खाद्य तेलों की कीमतों में बीते दो दिनों से जारी गिरावट का असर घरेलू बाजार (Domestic Market) में भी देखने को मिला और इन बीते दो दिनों में सरसों (Mustard) की कीमतों में प्रति क्विंटल 100 से 150 रुपये तक की गिरावट दर्ज की है। देशभर की सरसों उत्पादक मंडियों में सरसों की दैनिक आवक 2.05 लाख बोरियों की हुई।
देश के विभिन्न मंडियों में सरसों की आवक कमजोर होने के बावजूद तेल मिलों की मांग सुस्त होने से लारेंस रोड पर सरसों के 50 रूपये घटकर 6550/6600 रूपये प्रति कुंटल रह गए । नजफगढ़ मंडी भाव लूज में 6200/6300 रुपए प्रति कुंतल बोले गए । जयपुर में भी उठाव न होने से 42 प्रतिशत कंडीशन सरसों के भाव 75 रूपये घटकर 6800/6825 रूपये प्रति कुंतल पर आ गए । एग्री इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आने वाले दिनों में तेल मिलों की मांग को देखते हुए । सरसों की कीमतों में तेजी की गुंजाइश है । बाजार 100/150 के उतार – चढ़ाव के बीच में घूमता रहेगा ।
स्थानीय हाजिर मंडियों में सरसों के भाव की बात करें तो कल राजस्थान की श्री गंगानगर मंडी में सरसों टॉप क्वालिटी 6354, नोहर 6200, सरसों 38.70 लैब 6000 , केसरीसिंहपुर 6100, संगरिया 6270 , रायसिंहनगर 6151, अनूपगढ़ 6241, पीलीबंगा 6000, देवली 6500, बीकानेर 6100, रामगंजमंडी 6290, केकड़ी 6700 रुपये प्रति क्विंटल तक क रहा ।
जबकि हरियाणा की ऐलनाबाद मंडी में सरसों का दाम 6325, सिरसा 6186, आदमपुर 6280, सिवानी 5900 रुपये तक का दर्ज किया गया।
मलेशियाई पाम तेल वायदा में गिरावट
मलेशियाई पाम तेल वायदा में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन 5% से अधिक लुढ़क गया, क्योंकि इंडोनेशिया ने अपने निर्यात शुल्क में कटौती करते हुए विदेशी वॉल्यूम को बढ़ा दिया है । आर्थिक मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी Musdhalifah Machmud ने कहा कि इंडोनेशिया ने 1-15 अगस्त से अपने कच्चे पाम तेल के संदर्भ मूल्य को घटाकर 872.27 डॉलर प्रति टन कर दिया है। इससे इसका निर्यात शुल्क कम हो जाएगा, जिससे मलेशियाई पाम तेल की कीमतों में कमी आएगी।
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध 219 रिंगित या 5.39% की गिरावट के साथ 3,841 रिंगित ($862.56) प्रति टन पर बंद हुआ।
डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध DBYcv1 2.3 फीसदी की गिरावट आई , जबकि इसका पाम तेल अनुबंध 6 फीसदी गिर गया। शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड बीओसीवी1 पर सोया तेल की कीमतें 3.1 फीसदी नीचे रही।
Palm Oil Oct ’22 (KOV22) (Price 3 August 2022)
बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए पाम तेल अनुबंध की कीमतों में आज 3 अगस्त को बीते कारोबारी दिन के मुकाबले हल्की तेजी देखने को मिल रही है. खबर लिखे जाने तक 33 रिंगित या +0.86% की तेजी के साथ 3,874 रिंगित प्रति टन पर कारोबार कर रहा है।
इसे भी जाने : गेहूं की कीमतों में तेजी जारी, निर्यात में बढ़ोतरी से और बढ़ेंगे भाव, देखें गेहूं तेजी मंदी रिपोर्ट
देश में सरसों की कुल आवक
देशभर की मंडियों में मंगलवार को सरसों की दैनिक आवक (MUSTARD SEED ARRIVAL) 2.05 लाख बोरियों की हुई, जबकि सोमवार को आवक 2.15 लाख बोरियों की हुई थी। कुल आवकों में से प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 90 हजार बोरी, मध्य प्रदेश में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश में 35 हजार बोरी, हरियाणा और पंजाब में 15 हजार बोरी, गुजरात में 5 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरी सरसों की आवक हुई।








