धान बनाएगा किसानों को धनवान, बासमती के नए सीजन में जोरदार तेजी की उम्मीद

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

नई दिल्ली, 28 जुलाई: नमस्कार किसान साथियों, कृषि उपज मंडियों में नये धान की आवक में कुछ ही समय बचा है, ऐसे में अब किसानों के लिए ये जानना जरुरी हो जाता है की इस बार धान के भाव क्या रहेंगे ? ताकि किसान अपनी पैदावार को उचित दामों में बेचकर मुनाफा कमा सके।

हालांकि किसान की इतनी क्षमता नही होती की वो भाव आने तक फसल को रोक सके । ऐसे में यदि किसान को पहले से ही बाज़ार के फंडामेंटल और उत्पादन की थोड़ी बहुत जानकारी मिल जाए तो वो किसान के लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है। हमारा उद्देश्य किसानों को मौजूदा स्थिति से अवगत करवाना है ताकि किसानों तक फसलों की सही जानकारी पहुंच सके और वो इसका फायदा उठा सके। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बासमती धान की वर्तमान स्थित और व्यापारियों की इस बार के सीजन में कीमतों एवं उत्पादन को लेकर क्या राय है उसके बारे में जानकारी देने जा रहे है, इसलिए आप इस रिपोर्ट को पूरा पढ़े..

बासमती के नए सीजन में तेजी की उम्मीद

बासमती धान के नये सीजन की शुरुआत होने में थोडा ही समय बचा है, ऐसे में अबकी बार धान किसानों और व्यापरियों के चेहरे पर ख़ुशी लाने की तैयारी में है, जी हाँ मिडिया में छपी रिपोर्ट्स के मुताबिक़ प्रमुख धान उत्पादक राज्यों में इस बार मानसून की बारिश के असमान वितरण से धान की फसल काफी प्रभावित हुई है। अगर बात करें उत्तरप्रदेश और हरियाणा की तो यहाँ कुछ इलाकों में बरसात की कमी और देरी के कारण धान की फसलें कमजोर स्थिति में दिखाई पड़ रही है। ऐसे में स्वभाविक है की उत्पादन में भी कमी आएगी ।

जानकारों के मुताबिक इस बार उत्तरप्रदेश में बरसात सामान्य से काफी कम है जिसके कारण धान की फसल फिलहाल काफी कमजोर स्थिति में दिखाई पड़ रही है अगर जल्द ही अच्छी बारिश नहीं हुई तो फसल के और भी खराब होने की आशंका है। पानी की कमी के कारण धान फसल में बीमारियां भी ज्यादा लगती हैं। हरियाणा के किसान नलकूपों के जरिये पानी देकर धान की फसलों को बचने का प्रयास कर रहे है, वहीं दूसरी तरफ हरियाणा के मुकाबले यूपी में सिंचाई के लिए नलकूपों की भी सुविधा नहीं है । जिसके चलते इस बार यदि उत्पादन में कमी आती है तो नए सीजन में बासमती की नई फसल के बाजार में आने पर शुरुआती दौर में भाव काफी ऊंचे स्तर पर दिखाई दे सकते है।

अगर खबरों की माने तो धान अभी बासमती निर्यातक व्यापारियों को 4 से 5 लाख टन बासमती चावल का निर्यात ऑर्डर का भी भुगतान करना बाकी है और देश में किसी भी मिलर के पास चावल की उपलब्धता नहीं है। ऐसे में निर्यातक व्यापारी बासमती चावल की निर्यात की समय अवधि को बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं ताकि नई फसल आने पर यह भुगतान किया जा सके। जानकारों के मुताबिक यदि फसल सामान्य रहती है तो भी 1121 स्टीम का भाव 7 से 7.5 हजार के स्तर से नीचे नहीं आएगा जो फिलहाल 9 रुपए के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल बासमती चावल का बाजार स्थिर बना हुआ है और नई पैदावार के साथ ही कीमतें नई दिशा तय करेगी ।

धान का भाव 27 जुलाई 2022

धान मंडीधान का रेट ₹/क्विंटल
घरौंडा मंडी1509 धान भाव ₹3600
लाडवा मंडी1509 धान भाव ₹3650
नरेला मंडी1509 धान भाव ₹3751
करनाल मंडी1509 धान भाव ₹3700
गदरपुर मंडीनूरी बासमती धान भाव ₹2385 | PR 26 धान भाव ₹1655 | धान 1509 का भाव ₹3750

2022 में धान का भाव क्या रहेगा?

किसान साथियों अगर धान के इस बार के सीजन में कीमतों की बात करें तो मौजूदा स्थिति को देखते हुए यही लग रहा है की बीते साल के मुकाबले इस बार धान के भाव तेज रहेंगे । हालांकि मंडियों में नई फसल की आवक बढ़ने के साथ-साथ थोड़ी गिरावट भी देखने को मिल सकती है। इसलिए हमारी सलाह धान को लेकर यही रहेगी की आप पूरी फसल को एक साथ ना बेचकर थोड़ा-थोड़ा करके बेचें। कुछ माल आप शुरुआत में भी निकाल सकते है ताकि ओवरआल आपको ठीक-ठाक भाव मिल जायें।

इसे भी पढ़े : सरसों के भाव में तेजी, तेल एवं खल के दाम स्थिर

निवेदन :

आज के समय में हर किसान के हाथ में स्मार्टफोन है और ऐसे में वो फसलों के भाव और तेजी-मंदी की रिपोर्ट देखने के लिए विभिन्न सोशल मिडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल करता है, लकिन हर किसान को इसका सही इस्तेमाल करना नही आता और वो हर खबर को सही मान लेता है जो कई बार उनके लिए नुकसानदायक साबित होती है । बहुत सारे लोग थोड़े व्यूज पाने के चक्कर में यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज के जरिये इन किसानों को हर रोज नया झूठ परोसते है और भोले भाले किसान उनकी बातों में आ कर अपना नुकसान कर बैठते है। इसलिए हमारा सभी किसान भाइयों से यही निवेदन है की वो अपनी फसल को बेचने के लिए अपनी समझ का इस्तेमाल जरुर करें, सुनी सुनाई बातों में आकर अपना नुकसान न करें । फर्जी जानकारी देने वालों से भी यही कहेंगे की चंद व्यूज पाने के लालच में किसानों से खिलवाड़ ना करें यदि कोई जानकारी देनी ही है तो विश्वशनीय स्त्रोत से प्राप्त सही जानकारी देनें की कोशिश करें । जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरुर करें… धन्यवाद

Conclusion:

Basmati Dhan Teji Mandi Today Report: www.eMandirates.com इस न्यूज़ आर्टिकल में हमने आपको धान का प्राइस (Mandi Price) की विस्तृत जानकारी प्रदान की है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार का व्यापार अपने स्वयं के विवेक से करें । उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now