lic share price Indian Stock Market: भारतीय शेयर बाजार आज सुबह गिरावट के साथ खुला, बाजार खुलने के बाद से गिरावट बढ़ती ही जा रही है। मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक 1406.11 अंक की गिरावट के साथ 52802.42 अंकों तक जा पहुंचा। खबर लिखे जाने तक 52,896 अंकों पर ट्रेड कर रहा है, तो निफ्टी 405 अंकों की गिरावट के साथ 15,834 अंकों पर कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार में आज इस गिरावट के चलते निवेशकों को तकरीबन 6.50 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक का नुकसान हुआ है।
उधर देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) के शेयरों की लिस्टिंग 17 मई 2022 को हुई थी। हालांकि इसकी धमाकेदार लिस्टिंग की उम्मीद लगाए बैठे निवेशकों को निराशा हाथ लगी और ये इश्यू प्राइस से नीचे लिस्ट हुआ। आज तीसरे दिन भी लगातार एलआईसी के शेयरों में गिरावट जारी है। आइये देखें एलआईसी शेयर का आज क्या प्राइस चल रहा है..
एलआईसी शेयर प्राइस टुडे
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिली. एलआईसी का शेयर आज सुबह कल कल यानि गुरुवार के मुकाबले ₹9.35 की गिरावट के साथ ₹867 के स्तर पर खुला। आज बाजार खुलने के बाद से LIC Share Price में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। खबर लिखे जाने तक एलआईसी शेयर का प्राइस आज नीचे में ₹33.10 की गिरावट के साथ ₹843.25 के स्तर पर पहुँच गया है।
लिस्टिंग के पहले दिन 47,000 करोड़ का हुआ नुकसान
एलआईसी के निवेशकों को शेयर के लिस्टिंग के पहले दिन भारी नुकसान हुआ है। आईपीओ प्राइस के लिहाज से एलआईसी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 6,00,242 करोड़ रुपये के करीब था। लेकिन मंगलवार को शेयर के पहले दिन के क्लोजिंग के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन 5,53,595 करोड़ रुपये रह गया है। यानि निवेशकों को 47,000 करोड़ रुपये का नुकसान पहले दिन उठाना पड़ा है। इससे पहले सुबह एलआईसी का शेयर बीएसई पर 867 रुपये पर लिस्ट हुआ था जो इश्यू प्राइस से 8.62 फीसदी नीचे है।
इसे भी जाने : Gold Silver Price 19 May 2022: सोना हुआ महंगा जबकि चांदी हुई सस्ती, चेक करें आज के रेट