नई दिल्ली, 10 सितंबर। बीते हफ्ते से सरसों की कीमतों में मंदी का दौर चल रहा है , हालांकि इस हफ्ते के की शुरुआत यानी सोमवार और मंगलवार को थोड़ी रिकवरी देखने को मिली थी, लेकिन विदेशी बाज़ारों में पाम तेल (Palm Oil) की कीमतों में आई गिरावट ने सरसों की तेजी पर ब्रेक लगा दिया। तेल मिलों की ग्राहकी कमजोर रहने के चलते कल शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी सरसों की कीमतों में 25 से 75 रुपए की गिरावट देखने को मिली ।
अगर बात करें जयपुर में कंडीशन की सरसों के भाव की तो कल 75 रुपये कमजोर होकर 6,300 रुपये प्रति क्विंटल, सरसों तेल (mustard oil) कच्ची घानी 100 रुपये टूटकर 12,780 से 12,790 रुपये, एक्सपेलर की कीमतें 100 रुपये गिरकर 12,680 से 12,690 रुपये प्रति क्विंटल पर पहुंच गये । इस दौरान सरसों खल की कीमतें 2440 रुपये प्रति क्विंटल के पूर्व स्तर पर स्थिर बनी रही ।
शिकागो में भी कल इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में सोया तेल के भाव में सुधार आया। इसके बावजूद भी घरेलू बाजार में तेल मिलों की खरीद कमजोर देखी गई । अधिकांश ब्रांडेड कंपनियों ने सरसों की खरीद कीमतों में 25 से 50 रुपये प्रति क्विटल की कटौती की।
विदेशी बाजारों में पाम तेल का हाल
मलेशिया में पाम तेल की कीमतों में बीते तीन दिनों जारी गिरावट थमी, इसके साथ ही नीचे दाम पर मांग निकलने से तेजी दर्ज की गई। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज, बीएमडी के नवंबर महीने के वायदा अनुबंध में पाम तेल की कीमतों में 54 रिगिंट यानी की 1.52% की तेजी आकर भाव 3595 रिगिंट प्रति टन पर बंद हुए।
शिकागो में इलेक्ट्रॉनिक ट्रेडिंग में आज सोया तेल की कीमतों में शाम के सत्र में 0.66 फीसदी की तेजी आई। हालांकि डालियान का सबसे सक्रिय सोया तेल अनुबंध 0.5 फीसदी कमजोर हो गया, जबकि इसका पाम तेल वायदा अनुबंध 1% तक घट गया।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा बाजार?
त्योहारी सीजन के चलते आने वाले दिनों में सरसों तेल की मांग बढ़ने वाली है, ऐसे में स्थानीय बाज़ारों में इस महीने के अंत: तक सरसों की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। हालांकि जानकारों की माने तो विदेशी बाजार में अभी खाद्य तेलों की कीमतों में बड़ी तेजी के आसार नहीं है, क्योंकि निवेशकों का चिंता है कि जहां मलेशिया और इंडोनेशिया में पाम तेल की इन्वेंट्री ज्यादा है, वहीं चीन में में कोविड-19 के कारण लॉकडाउन लगने से मांग प्रभावित होगी ।
मलेशिया में इस सप्ताह पाम तेल की कीमतों में करीब 8.2 फीसदी की गिरावट आई है। व्यापारी मलेशियाई पाम ऑयल बोर्ड द्वारा सोमवार को अगस्त के दौरान उत्पादन और निर्यात सम्बन्धी जारी होने वाले आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं।
क्या रहेगा आज सरसों का भाव ?
मलेशिया में पाम तेल कल 1.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था। जिससे देखते हुए आज सरसों की कीमतों में हल्की तेजी देखने को मिल सकती है । आज के लाइव सरसों भाव देखने के लिए यहाँ पर जाएँ
देशभर की मंडियों में सरसों की आमदन
देशभर की मंडियों में शुक्रवार को सरसों की दैनिक आवक बीते दिन से 20 हजार बोरी घटकर 2.15 लाख बोरियों की हुई। कुल आवकों में प्रमुख उत्पादक राज्य राजस्थान की मंडियों में 95 हजार बोरी, मध्य प्रदेश की मंडियों में 20 हजार बोरी, उत्तर प्रदेश की मंडियों में 35 हजार बोरी, पंजाब एवं हरियाणा की मंडियों में 15 हजार बोरी तथा गुजरात में 10 हजार बोरी तथा अन्य राज्यों की मंडियों में 40 हजार बोरियों की आवक हुई।