गेहूं की कीमतें हुई मजबूत, सरकारी खरीद 260 लाख टन के पार

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

गेहूं की कीमतें हुई मजबूत, मौजूदा स्तर पर बाजार अब रुक सकते हैं। कृषि विभाग ने दूसरे अनुमान में गेहूं उत्पादन 1121.82 लाख टन दिया, नया अनुमान जल्द ही आएगा। 16 मई तक सरकारी खरीद 260 लाख टन के पार, इस वर्ष 270 लाख टन गेहूं खरीद की उम्मीद। गत वर्ष 188 लाख टन खरीद की गयी थी।

रबी 2021 में 433.42 लाख टन, रबी 2021 से यह खरीद 163 लाख टन कम परन्तु रबी 2022 से 82 लाख टन अधिक है । पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश से खरीद लक्ष्य हो सकता है पूरा। मध्य प्रदेश में खरीद 2 दिन तक बढ़ाई गयी। उत्तर प्रदेश में खरीद कमजोर। इस वर्ष लक्ष्य 341.5 लाख टन रखा गया, खरीद 71 लाख टन कम रहने की उम्मीद।

केंद्रीय पूल में 1 अप्रैल को (सरकारी खरीद शुरुआत) को 83.45 लाख टन गेहूं का स्टॉक उपलब्ध था। 1 अप्रैल से शुरू हुई खरीद को 270 लाख टन पहुंची तो स्टॉक उपलब्धता 353.45 लाख टन पहुँच सकती है। 1 मई को स्टॉक 290.28 लाख टन बताया गया। 353.45 लाख टन स्टॉक संतोषजनक।

PDS व अन्य स्कीम के तहत गेहूं का वितरण में रूकावट नहीं आएगी परन्तु ऐसा लगता है कि PDS व अन्य स्कीम में URS गेहूं की मात्रा बढ़ सकती है। एफसीआई के पास URS गेहूं की मात्रा FAQ के मुकाबले गत वर्ष से प्रतिशत में अधिक। पिछले 15 दिनों में दिल्ली गेहूं उत्तर प्रदेश / राजस्थान 120 रुपए हुआ तेज, आटा, मैदा, सूजी की कीमतें भी बढ़ी।

हाजिर मंडियों में गेहूं का दाम

  • नोहर मंडी गेहूं का भाव 2125 से 2160 रुपये/क्विंटल
  • रावतसर 2851 गेहूं का भाव 2140 रुपये/क्विंटल
  • श्री गंगानगर मंडी गेहूं का भाव 2085 से 2272 रुपये/क्विंटल  
  • पदमपुर मंडी गेहूं का भाव 2011 से 2360 रुपये/क्विंटल
  • जैतसर मंडी गेहूं का भाव 2031 से 2150 रुपये/क्विंटल
  • श्री करणपुर मंडी गेहूं का भाव 2000 से 2110 रुपये/क्विंटल
  • गजसिंहपुर मंडी गेहूं का भाव 2050 से 2144 रुपये/क्विंटल
  • पीलीबंगा मंडी गेहूं का भाव 2125 से 2170 रुपये/क्विंटल
  • घड़साना मंडी गेहूं का भाव 1950 से 2070 रुपये/क्विंटल
  • श्रीविजयनगर  मंडी गेहूं का भाव 2046 से 2376 रुपये/क्विंटल
  • गोलूवाला  मंडी गेहूं का भाव 2030 से 2062 रुपये/क्विंटल
  • सिरसा मंडी गेहूं का भाव 2100 से 2125 रुपये/क्विंटल

नोट : उपरोक्त भाव कल बुधवार 18 मई के है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now