गेहूं का रेट 31 जनवरी 2023: विभिन्न राज्यों के ओएमएसएस के तहत गेहूं बिक्री लिए की मात्रा निर्धारित। केन्द्र सरकार द्वारा खुले बाजार बिक्री योजना (ओएमएसएस) के तहत आरक्षित मूल्य पर फ्लोर मिलर्स एवं बल्क खरीदारों को बेचने के लिए कुल 30 लाख टन गेहूं का कोटा निर्धारित किया गया है। और विभिन्न राज्यों के लिए इसकी बिक्री मात्रा भी निश्चित कर दी गई है। 28 जनवरी को ही टेंडर की मात्रा नियत कर दी गई थी जिसमें सामान्य क्वालिटी एवं हल्की क्वालिटी- दोनों श्रेणी का गेहूं शामिल था।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा इस गेहूं की बिक्री के लिए 1 फरवरी 2023 (बुधवार) को 1 पहले साप्ताहिक ई-नीलामी पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 2.00 बजे तक आयोजित की जाएगी और इसके बाद प्रत्येक बुधवार को इसका आयोजन 15 मार्च तक किया जाएगा। प्रथम चरण के दौरान कुल मिलाकर 23, 62,283 टन गेहूं की बिक्री के लिए टेंडर जारी करने का निर्णय लिया गया है जिसमें दोनों ग्रेड का गेहूं शामिल है।
राज्य अनुसार गेहूं टेंडर की मात्रा
टेंडर की मात्रा आंध्र प्रदेश के लिए 1480 टन, आसाम के लिए 15,300 टन, बिहार के लिए 4.07 लाख टन, छत्तीसगढ़ के लिए 10 हजार टन, दिल्ली के लिए 15 हजार टन, गुजरात के लिए 1,04,400 टन, हरियाणा के लिए 50 हजार टन, हिमाचल प्रदेश के लिए 2670 टन, जम्मू कश्मीर के लिए 19,700 टन, झारखंड के लिए 87,239 टन, कर्नाटक के लिए 23,460 टन केरल के लिए 27,400 टन, मध्य प्रदेश के लिए 4,53,431 टन, महाराष्ट्र के लिए 3.50 लाख टन, मिजोरम के लिए 1100 टन, उड़ीसा के लिए 46 हजार टन, पंजाब के लिए 2,89,790 टन, राजस्थान के लिए 1.75 लाख टन, तमिलनाडु के लिए 85 हजार टन, उत्तर प्रदेश के लिए 40,250 टन, उत्तराखंड के लिए 38,943 टन तथा पश्चिम बंगाल के लिए 1,26, 120 टन निर्धारित की गई है।
गेहूं की पाइप लाइन खाली
गेहूं की पाइप लाइन लगभग खाली है और मिलर्स बल्क खरीदारों के पास भी स्टॉक नगण्य बचा हुआ है इसलिए शुरूआती चरण में गेहं की खरीद के लिए सक्रियता ज्यादा रहेगी। सरकारी उसकी प्रत्येक साप्ताहिक ई-नीलामी में हरेक खरीदार कम से कम 10 टन तथा अधिक से अधिक 3 हजार टन गेहूं की खरीद कर सकते हैं। सरकार न अभी 23.62 लाख टन गेहं की बिक्री का कोटा नियत किया है। देखना होगा कि फरवरी की चार नीलामियों में कितने गेहं की खरीद होती है और मार्च के लिए कितनी मात्रा बच जाती है। चूंकि समूचे देश में इसकी बिक्री होती है इसलिए कीमतों पर दबाव बना रह सकता है।
31 जनवरी गेहूं का रेट आज का लाइव अपडेट
आइये जाने ! देश की प्रमुख हाजिर मंडियों में आज गेहूं का भाव (Gehun Ka Bhav) क्या चल रहा है ? Today’s wheat Price in India 2023.
लॉरेंस 2850 (+100)
आवक 3000 क्विंटल
नरेला 2650/2700
इंदौर 2600/2700
जाओरा मिल भाव 2600/2700
लोकवन भाव 2800/3200
आवक 2000
बहराइच गेहूँ 2600
डबरा 2780 (-20)
बुलंदशहर 2500 (+50)
गंगानगर 2500 (+35)
पिपरिया 2550 (-50)
आवक 2000 बैग
कौशाम्बी 2600 (-50)
आवक 200 कट्टे
बेगूसराय 2800
अलीगढ़ 2700
आवक 300 कट्टे
समस्तीपुर 2850
तिलहर 2500
आवक 100 कट्टे
धामनोद 2612/2841
खुर्जा 2550
आवक 200 कट्टे
छत्तीसगढ़ गेंहू
राजनंदगाँव अमित 2660
कमल.2650
ओम फुड 2640
पुरी 2660
राम 2600
श्री 2600
दुर्ग श्री 2660
श्री जी 2675
ओम फुड 2675
ADMF 2670
TCI 2700
कैलाश 2700
अकसा 2690
रायपुर सखी 2600
ओम फुड 2650
राधा 2645
बिलासपुर JD 2700
शरद 2800
ओम 2700
SKS 2775
अनील 2800
खन्ना मार्केट
गेहूँ लूज 2720
गेहूँ मिल डिलीवरी 2800
लुधियाना मार्किट
गेहूँ लूज 2650
गेहूँ मिल डिलीवरी 2700
बारां मंडी
आवक 2000 कट्टे
गेहूँ मिल क्वालिटी 2525
गेहूँ औसत टुकड़ी 2625 (-25)
राजकोट मंडी
गेहूँ 2575 (-25)
गेहूँ मिल डिलीवरी 2650
लोकवन 2750/2800
गेहूँ फार्म टुकड़ी 2750/2900
आवक 500 क्विंटल
सूरत मंडी
गेहूँ मिल डिलीवरी 2840 (+80)
अहमदाबाद मंडी
गेहूँ मिल डिलीवरी 2750 (+50)
गेहूं फ्लौर मिल (WHEAT FLOUR MILL)
औरंगाबाद 2800+0
अहमदनगर 2800+0
लोनंद 2800+0
सतारा 2900 (+50)
हेदराबाद 3050/3150 (+25)
दिल्ली रोलर फ्लोर मिल गेहूँ
यू.पी बिल 2800 (+75)
दाहोद
गेहूं मिल (WHEAT MILL)- 2630/40
गेहूं बाजार (WHEAT BAZAR)- 2640/50
इसे भी पढ़े : Wheat: सरकारी स्टॉक की बिक्री के बावजूद गेहूं का भाव समर्थन मूल्य से नीचे आना मुश्किल
Conclusion:
Aaj Ka Gehun Ka Bhav 2023 : इस पोस्ट में हमने आपको दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश व बिहार की प्रमुख कृषि उपज मंडियों में चल रहे आज के गेहूं भावों की जानकारी प्रदान की । गेहूं के उपरोक्त मंडी भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से भाव/प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले क्योकि मंडी के भाव किसी भी वक्त बदल सकते है। कृपया व्यापार और खरीद-फरोत अपने स्वयं के विवेक से करें ।उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। धन्यवाद