Gehu ka Bhav: गेहूं का फंडामेंटल मजबूत, देखें आज के ताजा भाव और तेज़ी मंदी रिपोर्ट

Jagat Pal

Google News

Follow Us

किसान इस ग्रुप से जुड़े Join Now

गेहूँ साप्ताहिक रिपोर्ट 18-09-2023: पिछले सप्ताह शुरुआत में सोमवार दिल्ली गेहूँ 2535 रुपये पर खुला था ओर शनिवार शाम दिल्ली गेहूँ-2590 रुपये पर बंद हुआ, बीते सप्ताह के दौरान गेहूँ मे मांग बनी रहने से +55 रुपए प्रति कुंटल की मजबूत दर्ज आई थी। बीते सप्ताह दिल्ली लाइन में आवक कुल 33,500 क्विंटल की रही थी ।

सोमवार को दिल्ली बाजार अगर 2620 के आस पास या 2600 पर भी बंद होता है तो 2680 के भाव भी जल्द ही देखने को मिल सकते है ।

FCI TENDER INFO: FCI ने OMSS के तहत अब तक कुल 16 लाख टन गेहूं बेच चूका है। इस बुधवार को हुए FCI के 12TH टेंडर में FCI ने कुल 1.70 लाख टन गेहूं बेचा।

सरकार ने स्टॉक लिमिट की सीमा घटाई

सरकार ने गेहूं की कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए स्टॉक लिमिट की सीमा जो 3000 टन थी। उसको घटा कर 2000 टन कर दिया है। खाद्य सचिव संजीव चोपड़ा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा की भारत आगामी त्योहारी सीजन के दौरान कीमतों पर अंकुश लगाने के लिए खुले बाजार में गेहूं का अधिक स्टॉक जारी करेगा।

गेहूं का अगला टेंडर 20 सितम्बर को रखा गया है। गेहूं बाजार की स्थिति अब भी मजबूती की और ही इशारा कर रही है।गेहूं का फंडामेंटल मजबूत है।

चोकर अपडेट

बरसात के 3 महीने में चोकर की डिमांड कम ही रहती है कारण इस 3 महीने लोग पशु को हरा चारा खिलाना ज्यादा पसंद करते हैं और बारिश के कारण घास और हरा चारा आसानी से उपलब्ध भी रहता है। अभी बांग्लादेश भी चोकर का डिमांड नहीं उठ रहा है। चोकर की स्थिति अक्टूबर के पहले हफ्ते ही सुधरना शुरू हो जाएगी । अक्टूबर के महीने से चोकर के दाम सुधार देखने को मिलेगी और डिमांड भी निकलेगी।

NOTE: भारत अपने पडोसी देश और जरुरत मंद देशो के आग्रह करने पर उनको अनाज (गेहूं) की मदत पंहुचा रहा है।
सप्ताह के आखिरी में साउथ लाइन की मिलो में दाम कुछ कमजोर रहे। बीते सप्ताह पंजाब के बाज़ारो में गेहूं , आटा, मैदा और सूजी के भाव मजबूत ही देखे गए।

इसे भी पढ़े : मूंग की मांग सिमित रहने से मिलाजुला रूख, देखें साप्ताहिक तेजी मंदी रिपोर्ट (18 सितम्बर 2023)

गेहूं का भाव 18/09/2023

Aaj Ka Gehu Ka Bhav 18 September 2023 : आइये जाने, देशभर की कृषि उपज मंडियों में आज गेहूं का भाव (Gehun Ka Bhav) क्या चल रहा है ? कनक का भाव | kanak ka bhav | Gehu Ka Bhav

दाहोद (DAHOD) मंडी
गेहूं (WHEAT) भाव 2600/2605
मील (MILL)-2600/2605

गोटेगांव मंडी
मंडी बंद है प्राइवेट सौदे भाव
गेहूं (WHEAT)-2400

सादुलपुर (चूरू) मंडी
गेंहू (WHEAT) 2400

दिल्ली बाज़ार
गेंहू एमपी&यूपी&राज. लाइन -2555+0

सिवानी मंडी
गेंहू (WHEAT) 2325

अलिराजपुर मंडी
गेंहू (WHEAT) 2400

जोबट मंडी
गेंहू (WHEAT) 2400

बीकानेर मंडी
गेहूँ (WHEAT)-2350/2500+0
आवक (ARRIVAL)-100 बोरी (BAG)

अलवर मंडी
गेहूँ (WHEAT)-2325/2450+25
आवक (ARRIVAL)-500 कट्टे (KATTE)

ये भी जाने : Sarso Bhav 18 September: सरसों में भाव मामूली बदलाव, देखें आज के ताजा रेट

गेहूं फ्लौर मिल (WHEAT FLOUR MILL)
संभाजी नगर (SAMBHAJI NAGAR)-2850
अहमदनगर (AHMADNAGAR)-2860
लोनंद (LONAND)-2850
सतारा (SATARA)-2880
हेदराबाद (HYDERABAD)-2920/2980
बेंगलुरु (BANGLORE)-2950/3000
कोइम्बटोरे (COIMBATORE)-3000
सालेम (SALEM)-2950/3025
इरोड (ERODE)-3000
मैसूर (MYSORE)-2900
टुमकुर (TUMKUR)-2660/2920

गेहूं मिल डिलीवरी (WHEAT MILL DELIVERY)
ग्वालियर (GWALIOR)-2520+0
मोरेना (MORENA)-2500+0
संघवी (SANGHVI)-2590+0
मालनपुर (MALANPUR)-2480+0

बिश्नोई एग्रो इंडिया अहमदाबाद
गांधीधाम डिलीवरी
गेहूं मिल क्वालिटी (WHEAT MILL QUALITY)-2560+0
गेहूं ड्यूरम जूट/पी.पी (WHEAT DURUM/JUTE PP)-2375+0
गेहूं लोकवान जूट/पी.पी (WHEAT LOKWAN JUTE/PP)-2800+0
मशीन क्लीन मिल क्वालिटी (MACHINE CLEAN MILL QUALITY)-2730+0

सौराष्ट्र कंटेनर बिल्टी
गेहूं मिल क्वालिटी (WHEAT MILL QUALITY)-2530+0
गेहूं लोकवान (LOKWAN)-2750+0
गेहूं ड्यूरम (WHEAT DURUM)-2370+0

इसे भी पढ़े : Cotton Price 18 September: नरमा कपास की कीमतों में हुआ कितना बदलाव, देखें आज के ताजा भाव

डिस्क्लेमर :

Aaj ka Gehu ka Bhav: उपरोक्त सभी कृषि उपज मंडियों के भाव हमने व्यापारियों व अन्य मिडिया स्त्रोत से एकत्रित किये गये है , कृपया किसी भी प्रकार का व्यापार करने से पहले मंडी समिति से प्राइस की पुष्टि अवश्य कर ले। किसी भी प्रकार का व्यापार अपने विवेक से करें।

मैं जगत पाल पिलानिया ! ई मंडी रेट्स का संस्थापक हूँ । ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों को मंडी भाव और खेती किसानी से जुड़ी जानकारियाँ प्रदान कर रहा है।

Leave a Comment