Rajasthan Mosam ki Jankari (Weather Update) : राजस्थान में मौसम में आये बदलाव से माउंट आबू, जोधपुर, फतेहपुर समेत पूरे प्रदेश में ठंड का प्रभाव देखा जा रहा है। दिसंबर के शुरुआत से ही तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है । कोहरा भी छाने लगा है। प्रदेश की राजधानी जयपुर में आसमान से बादल छटने लगे और मौसम साफ हो रहा है ।
राजस्थान में आज का मौसम का हाल
Mosam ki Jankari: जयपुर मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के अधिकांश ज़िलों में न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट आने से कारण ठंड बढ़ेगी। कोटा, बाड़मेर, भरतपुर के कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। उदयपुर, बांसवाड़ा, मेवाड़ आदि हिस्सों में बारिश के साथ कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में अजमेर, सीकर,दौसा, जयपुर आदि इलाकों में लगातार सुबह के समय घना कोहरा छाया रहेगा। राज्य में कई हिस्सों में हल्की बारिश के आसार हैं। IMD के मुताबिक़ 11 दिसंबर से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है।