मौसम समाचार: पिछले हफ्ते राजस्थान व हरियाणा सहित देश अन्य कुछ भागों में हल्की बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिली थी। जिससे कुछ इलाकों में सरसों की फसल में काफी नुकसान भी हुआ था। लेकिन अभी फिलहाल पिछले 3 दिन से इन इलाकों में मौसम साफ रहा और धुप निकली हुई थी । अगर आज की बात करें तो जम्मू-कश्मीर से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण पुरे उत्तरी भारत में मौसम थोड़ा धुंधला बना हुआ है और हल्के सफेद बादलों की पतली परत छाई हुई है । मौसम विभाग के अनुसार कल यानि 17 मार्च से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है।
16 मार्च से 20 मार्च का मौसम
आईएमडी (IMD) के मुताबिक अगले तीन से चार दिन तक मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, उत्तरप्रदेश और बिहार में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। जबकि असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, कर्नाटक और सौराष्ट्र के कुछ इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। देश के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है।
वहीं आने वाले 2 दिनों में राजस्थान के उत्तर व मध्य पुर्वी इलाकों , पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भागों में गरज के साथ हल्की आंधी और बूंदाबांदी की संभावना है।
21 मार्च से 23 मार्च मौसम अपडेट :
22 व 23 को राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात व कच्छ के कुछ भागों में गरज के साथ आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना व्यक्त की जा रही है।