मौसम पूर्वानुमान: उत्तर भारत पर शुरू होगा बारिश-ओलावृष्टि का नया दौर, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Weather Forecast Alert News (मौसम की जानकारी): बीते हफ्ते से जारी बारिश-ओलावृष्टि से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में किसानों को फसलों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा जारी के पूर्वानुमान के अनुसार 23 मार्च को से फिर एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस हिमालयी क्षेत्र में पहुंचेगा। जिसकी वजह से पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां फिर देखने को मिल सकती है। जो किसानों के लिए चिंता का विषय है।

मौसम विभाग अनुसार उत्तर भारत में 23 मार्च से बारिश और ओलावृष्टि का एक नया दौर जारी हो सकता है। वहीं, मध्यय और पूर्वी भारत से लगे हुए हिस्सों में 24 और 25 मार्च को बारिश देखने को मिल सकती है।

इसे भी पढ़े : हनुमानगढ़ मौसम पूर्वानुमान: जिले में 25 मार्च तक तेज हवाएं, मेघगर्जन, थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक़ आज 22 मार्च को देश की राजधानी नई दिल्ली में दिन का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में आज पूरे दिन आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते है। कल 23 मार्च को भी दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे जबकि 24 मार्च को दिल्ली में गरज के साथ बारिश होने की संभावना बताई जा रही है।

उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज तेज हवा के साथ भारी बारिश देखने को मिल सकती है। IMD ने मध्य उत्तर प्रदेश के जिलों के लिए तूफान और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 30 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहेगा। गाजियाबाद में दोपहर से शाम के बीच आंशिक तौर पर बादल भी छाए रह सकते हैं। जबकि नोएडा में आज का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो दोपहर बाद बादल छाने की उम्मीद है।

स्काईमेट वेदर रिपोर्ट

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी Skymet द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना है। वहीं, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 23 मार्च की शाम तक पश्चिमी हिमालय तक पहुंचेगा, जिसकी वजह से पंजाब हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं और 24 मार्च को तीव्रता में वृद्धि हो सकती है।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now