हनुमानगढ़ मौसम अपडेट दिनांक 21 मार्च 2023: पूर्वानुमान के अनुसार हनुमानगढ़ जिले में आने वाले दिनों में 25 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने के आसार है। 25 मार्च तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आंशिक रूप बादलवाही कहीं-कहीं हल्की बारिश तथा मुख्य रूप से 23, 24 मार्च को तेज हवाएं, मेघगर्जन, थंडरस्टॉर्म के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश तथा ओलावृष्टि होने का अनुमान है।
Weather Forecast: 25 मार्च से आंधी-बारिश की गतिविधयों में कमी के आसार है। पांच दिनों में अधिकतम तापमान 27.0 से 30.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 14.0 से 16.0 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सापेक्ष आर्द्रता 20-78 प्रतिशत हो सकती है। हवा की औसत गति 8.0 से 11.0 किमी प्रति घंटे हो सकती है।
आगामी दिनों में क्षेत्र में परिवर्तनशील मौसम के आसार है। संभावित मौसम को देखते हुए किसान भाई फसलों में सिंचाई, छिड़काव कार्य स्थगित करें। कटी हुई फसल तथा पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें। कृषि उपज मंडियों में खुले में खुले में रखे हुए अनाज व जिन्सो को सुरक्षित स्थान पर भंडारण करें ताकि उन्हें भींगने से बचाया जा सकें। अचानक तेज हवाओं से सोलर पैनल को नुकसान से बचाने हेतु आवश्यक उपाय करें।
आगामी दिनों में मौसम में बदलाव को देखते हुए पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखें तथा ओलावृष्टि की संभावना को देखते हुए पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
मौसम इकाई
कृषि विज्ञान केन्द्र, संगरिया
किसान हित सर्वोपरि।