मौसम समाचार 24 सितंबर 2022 (Weather Alert) : हरियाणा के ऊपर और उत्तर की ओर बढ़ते हुए चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड से सटे हिमाचल प्रदेश के सभी हिस्सों में हिमालय की शिवालिक रेंज और हिमालय की मध्य रेंज के कुछ हिस्सों पर भारी से अत्यधिक भारी होने की संभावना है।
अगले 24 घंटों की अवधि के दौरान, डलहौजी, चंबा, धर्मशाला, कांगड़ा, पालमपुर, बीर, मंडी, बिलासपुर, सोलन शिमला, मसूरी, धनोल्टी, कनाताल, तिहारी, देवप्रयाग, लैंसडाउन, रानीखेत, नैनीताल, मुक्तेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे स्थान।
इस क्षेत्र की ओर जाने वाले टारवेलर्स और ट्रेकर्स को सतर्क रहने की आवश्यकता है क्योंकि 24 घंटों के इस बहुत छोटे समय में, इस क्षेत्र में अत्यधिक से अत्यधिक अत्यधिक वर्षा (यानी 100 मिमी से 200 मिमी) होने की संभावना है। अचानक बाढ़ और भूस्खलन के जोखिम से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए वहां जाने से पहले लोगों को सूचित करना जरूरी है।
पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश की तलहटी यानि गुरदासपुर, पठानकोट, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, चंडीगढ़, कुरुक्षेत्र, करनाल, शरणपुर, रुड़की, हरिद्वार, देहरादून, काशीपुर, हल्द्वानी, रामपुर, बरेली, रुद्रपुर जैसे शहर भी इससे प्रभावित होंगे। इस दौरान अत्यधिक बारिश।