मौसम अलर्ट: राजस्थान के बड़े हिस्से पर आज दोबारा से बन रहे सक्रिय बादल, बीकानेर, नागौर, सीकर, चूरू, जयपुर में जल्द आएगी आंधी के साथ बारिश

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

मौसम अलर्ट 14 अप्रैल 2022 : उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर पहुँचे WD के प्रभाव से आज दोबारा से बारिश की गतिविधियां राजस्थान के कई इलाकों में शुरू हो गई है। इसी के साथ नए बादल पंजाब के पश्चिमी मालवा क्षेत्र, दक्षिण हरियाणा औऱ यूपी के तराई क्षेत्र में लगातार बन रहे हैं।

इस समय पंजाब के मोगा, बरनाला, फाजिल्का में, राजस्थान के दक्षिण हनुमानगढ़ (रावतसर), चूरू, बीकानेर, जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, दौसा, टोंक, अजमेर, बूंदी, भीलवाड़ा, कोटाएवं यूपी के लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, कुशीनगर में बादलो का तेज़ी से बनना जारी है। इन जिलो में कुछ जगहों पर बरसात औऱ आंधी शुरू भी हो गई है।

अगले कुछ घण्टो में पंजाब के फाजिल्का, मुक्तसर, भटिण्डा, फरीदकोट, बरनाला, मोगा, मलेरकोटला व लुधियाना जिले में बादलो के आवजाही औऱ कही-2 गरज़-चमक औऱ धूल भरी हवाओ के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। पंजाब में शाम तक बादलो के बनने की प्रक्रिया जारी रहेगी। जो आगे बढ़ते हुए पुर्वी मालवा औऱ दोआबा के इलाकों को भी प्रभावित करेगी।

राजस्थान के हनुमानगढ़ (रावतसर, नोहर, भादरा), बीकानेर (खाजूवाला, कोलायत, बज्जू, नोखा, बीकानेर, पूंगल), जैसलमेर (उत्तर जैसलमेर, रामगढ़, पोखरण, भणियाणा), जोधपुर (बाप, ओसियां, फलोदी, शेरगढ़, बालेसर, बावड़ी, भोपालगढ़), नागोर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर व बूंदी जिले में बादलों की गरज़-चमक औऱ धूल भरी आंधी के साथ बिखरी हुई हल्की से मध्यम बरसात होगी। एक-दो जगह तेज़ हवाओ के साथ तेज़ बौछारे व ओले भी गिर सकते हैं।

शाम को गरज़-चमक औऱ आंधी के साथ बादल पुर्वी राजस्थान औऱ यूपी के दक्षिणी-पश्चिमी इलाको (आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस) तक पहुचेंगे।

राजस्थान में बारिश के बाद बादल हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, पलवल, नूह, कैथल, कुरुक्षेत्र औऱ अम्बाला की तरफ बढ़ेगे। जिसके कारण कही बारिश तो कहीं आंधी की गतिविधियां शाम तक देखी जा सकती है।

यूपी के लखीमपुर खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, श्रावस्ती, गोंडा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर शाम तक में बादल लगातार बन रहे हैं। शाम तक इन जिलों में गरज़ औऱ हवाओ के साथ बिखरी हुई हल्की बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है।

जानकारी स्त्रोत : WOB

आज पश्चिमी विक्षोभ का सक्रिय दिन

आने वाले कुछ घंटो में हरियाणा,पंजाब,राजस्थान में कई जगहों पर बादलो के फूटाव के कारण आंधी बारिश ।

• राजस्थान:~बीकानेर ,हनुमानगढ़ ,चूरू, झुंझूनू ,सीकर,जयपुर,नागौर, अलवर,भरतपुर,सवाईमाधोपुर, करौली, टोंक व आसपास के इलाक़े ।

• पंजाब/ हरियाणा :~ सिरसा,हिसार, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, बठिंडा, बरनाला , मोगा , मानसा, फ़रीदकोट, लुधियाना, चंडीगढ़ , फतेहगढ़ आदि जगहों पर बादलवाही के साथ बूँदाबाँदी ( कुछ स्थानों पर तेज बारिश ) हो सकती है ।

बारिश केवल एक ज़िले के 25 % जगहों पर ही दर्ज होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now