उड़द : मांग सुस्त बनी रहने से कीमतों में स्थिरता, इस रिपोर्ट में जाने पूरी जानकारी

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Mandi Bhav News : बढ़े भावो पर लिवाली कमजोर रहने से उड़द की कीमतों में आज स्थिरता का माहौल रहा। कटाई के दौरान बारिश होने से मंडियों में हल्के पतले माल का अंतर बना हुआ है। उत्पादक मंडियों में नए उड़द की उपलब्धता बढ़ने व उड़द दाल में उठाव कमजोर बना रहने से दाल मिलर्स की मांग सिमित बनी हुई है। जिस कारण कीमतों में घट बढ़ देखी जा रही है।

मांग सुस्त बनी रहने से चेन्नई उड़द की कीमतों में आज कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव एफएक्यू 8300 रुपए व एसक्यू 9050 रुपए प्रति क्विंटल पर स्थिर रही।

कमजोर मांग के चलते दिल्ली उड़द की कीमतों में 25 रुपए प्रति क्विंटल की नरमी दर्ज की गयी। इस नरमी के साथ भाव एफएक्यू 8600/8625 रुपए व एसक्यू 9400 रुपए प्रति क्विंटल रह गयी।

दाल मिलर्स की लिवाली कमजोर बनी रहने से महाराष्ट्र उड़द की कीमतों में आज कोई घट बढ़ नहीं देखी गयी और भाव लातूर 5000/8400 रुपए अकोला 8800 रुपए बार्शी 6000/7800 रुपए व दुधनी 5500/8400 रुपए प्रति क्विंटल पर रुके रहे।

इस प्रकार मध्य प्रदेश उड़द की कीमतों में भी कोई हल चल नहीं देखी गयी और भाव अशोकनगर 5000/7500 रुपए बीना 5000/8200 रुपए दमोह 5000/7600 रुपए व इंदौर 7500/8000 रुपए प्रति क्विंटल पर रुकी रही।

डिस्क्लेमर – व्यापार खुद के विवेक से करें। किसी भी प्रकार के नफे या नुकसान (nafa nuksan) की हमारी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now