Nagaur Mandi Bhav News : नागौर कृषि उपज मंडी समिति में हीट वेव और लू को देखते हुए व्यापारियों ने शनिवार से तीन दिन का अवकाश घोषित किया गया था। इसके चलते माल तुलाई नहीं हो सकी। 3 दिन के छुट्टी के बाद कल यानी मंगलवार को मंडी खुलने के साथ ही किसानों की भीड़ लग गई।
राजस्थान में पिछले साल जीरे की क़ीमतों में रिकॉर्ड तेजी आई थी और प्रदेश की विभिन्न मंडियों में जीरे का भाव 50000 रुपये प्रति क्विंटल के पार चला गया था। लेकिन इस बार पिछले साल की तुलना में किसानों को निराशा ही हाथ लगी है। अबकी बार जीरे का रेट 20 से लेकर 30 हजार रुपये प्रति क्विंटल के बीच ही कारोबार कर रहा है।
नागौर मंडी भाव 29 मई 2024
आइये एक नजर डाले नागौर मंडी में विभिन्न कृषि जिंसों के हाजिर भाव क्या कुछ है…
जीरा का भाव 22000-28476 रुपये/क्विंटल
सौंफ का भाव 5000-9000 रुपये/क्विंटल
ईसबगोल का भाव 10000-14500 रुपये/क्विंटल
सरसों का भाव 4600-5450 रुपये/क्विंटल
मूंग का भाव 7000-8500 रुपये/क्विंटल
ग्वार का भाव 4600-5255 रुपये/क्विंटल
ज्वार का भाव 2500-3300 रुपये/क्विंटल
तारामीरा का भाव 4500-5200 रुपये/क्विंटल
दाना मेथी का भाव 5000-5350 रुपये/क्विंटल
Disclaimer : नागौर मंडी के यहां दिए गए भाव व्यापारियों ( Broker ) व अन्य स्रोतों के मुताबिक उपलब्ध कराए गए हैं। भाव में क्वालिटी अनुसार मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। धन्यवाद