Tomato Price Hike: महज 1 महीने पहले जहां किसानों के लिए टमाटर की लागत निकालना भी मुश्किल हो गया था और गुसाये किसान टमाटर को सड़क पर फेकने को मजबूर हो रखे थे, आज वही टमाटर 100 रुपए प्रति किलों के पार चला गया है। जी हाँ देश में मानसून की एंट्री के साथ ही टमाटर की कीमत देश के अधिकांश राज्यों में आसमान छू रही है।
क़रीब दो सप्ताह पहले खुदरा बाजार में टमाटर का भाव 20 रुपये किलो था जो कि आज 100 रुपये के पार पहुंच गया है । थोक भाव की बात करें तो 2 दिन पहले 30-35 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर आज 60-70 रुपए प्रति किलो पर पहुंच चुका है।
गर्मी और चक्रवात ‘बिपरजॉय’ का असर
देश में बिपरजॉय तूफान के चलते हुई तूफ़ानी बारिश से एक तरफ महाराष्ट्र, राजस्थान और गुजरात जैसे राज्यों में बड़े स्तर पर टमाटर की खेती खराब हुई है तो दूसरी ओर बिहार और पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के चलते टमाटर की फसल का भारी नुकसान हुआ है। ऐसे में मंडियों में टमाटर की आवक घट गई, जिससे कीमतें रातों-रात आसमान छू गईं।
बारिश ज्यादा हुई तो ऊंची बनी रह सकती है कीमत
बाजार के जानकारों का कहना है कि भीषण गर्मी, बारिश में देरी और किसानों की उदासी के बाद जोरदार बरसात की शुरुआत ने बाजार में आवक कम कर दी है, जिसके कारण कीमतों में अचानक उछाल आया है।
महज एक महीना पहले महाराष्ट्र कई थोक मंडियों में टमाटर के दाम गिरकर एक से 4-5 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। सोमवार को महाराष्ट्र की थोक मंडियों में टमाटर का औसत मूल्य 40-45 रुपए किलो रहा। हाल ही में हुई बारिश की वजह से जमीन पर मौजूद टमाटर के पौधे खराब हो गए हैं, इससे कीमतें अभी ऊंची रहेंगी।