Gold Price 3 June: आज औंधे मुंह गिरे सोने व चांदी के भाव, रेट जानकर हो जाएंगे खुश

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Gold Price 3 June 2024: कल यानी 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले आज भारतीय शेयर बाजार बंपर तेजी देखने को मिली। आज 3 जून को सेंसेक्स 3.39 फीसदी बढ़कर 76,468.78 अंक पर बंद हुआ। वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 की बात करें तो यह 733 अंक चढ़कर करीब 23,364 पर बंद हुआ। वहीं आज सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Price) में भारी गिरावट आई। यदि आप भी सोना चांदी खरीदने की सोच रहे है तो ये आपके लिये शानदार मौक़ा साबित हो सकता है।

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार आज सोमवार को सोने व चाँदी के भाव में भारी गिरावट आई । IBJA पर आज जारी कीमतों के मुताबिक़ 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Price Today) 951 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 71405 रुपये जबकि 22 कैरेट गोल्ड का प्राइस 871 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 65407 रुपये पर आ गया ।

वहीं आज चाँदी का रेट 3499 रुपये प्रति किलोग्राम की बड़ी गिरावट के साथ 88950 रुपये पर पहुँच गया है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि चांदी ने 29 मई को चांदी ने 94,280 रुपये का अपना ऑल टाइम हाई लगाया था । वही सोने ने 21 मई को 74222 रुपये का ऑल टाइम हाई लगाया था। आइये एक नजर डाले आज के सोने और चांदी के भाव पर…

Aaj Ka Sona Chandi Bhav 3 June 2024

सोनाचांदी भाव3 जून 202431 मई 2024बदलाव
24 कैरेट सोने का भाव7140572356951 रू/ प्रति 10 ग्राम सस्ता
23 कैरेट सोने का भाव7111972066947 रू/ प्रति 10 ग्राम सस्ता
22 कैरेट सोने का भाव6540766278871 रू/ प्रति 10 ग्राम सस्ता
18 कैरेट सोने का भाव5355454267713 रू/ प्रति 10 ग्राम सस्ता
14 कैरेट सोने का भाव4177242328556 रू/ प्रति 10 ग्राम सस्ता
चांदी का भाव88950924493499 रू/ प्रति किलो सस्ती

नोट :- बता दें की इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी ये कीमतें टैक्स और मेकिंग चार्ज से पहले की हैं। गहने बनवाने के समय सोने-चांदी की इन क़ीमतों पर आपको GST और मेकिंग चार्ज भी देना पड़ता है ।

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now