अरहर, उड़द व मसूर की कीमतों में गिरावट, देखें विस्तृत रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

किसान कृषि समाचार 1 जून 2021 : अरहर, उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में गिरावट हाजिर मांग कमजोर होने से मंगलवार को दिल्ली के नया बाजार में अरहर और उड़द के साथ ही मसूर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। स्थानीय मिलोें की मांग कमजोर होने के कारण बर्मा की लेमन अरहर की कीमतें दिल्ली में 100 रुपये घटकर 6,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गई हालांकि, अगले महीने से आयातित उड़द और अरहर नीचे भाव की आयेगी, क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा अरहर, उड़द और मूंग के फ्री आयात की अनुमति से कीमतों पर दबाव बना हुआ है।

इसी तरह से, चेन्नई हाजिर में लेमन अरहर की कीमतें 50 रुपये घटकर 6,150 रुपये प्रति क्विंटल रह गई बर्मा लाईन की नई लेमन अरहर के आगे के सौदे जून-जुलाई शिपमेंट के करीब 100 रुपये नरम होकर भाव 6,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए चेन्नई से मिले, नरमी के संकेतों के बाद दाल मिलों की हाजिर मांग कम होने से बर्मा उड़द एफएक्यू और एसक्यू की कीमतों में 50-50 रुपये की गिरावट आकर भाव क्रमश 6,950 रुपये और 7,400 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। उड़द के आयात पड़ते बराबर लग रहे हैं।

Read Also : मंडी भाव 01 जून 2021: नरमा में तेजी भाव ₹7200 के पार, देखें प्रमुख फसलों के ताजा रेट

दाल मिलों की हाजिर मांग कमजोर होने से कनाडा और मध्य प्रदेश लाईन की मसूर के दाम 25 से 50 रुपये नरम होकर भाव क्रमश: 6,625 रुपये और 6,800 रुपये प्रति क्विंटल रह गए, बाजार में इस बात का डर है कि कहीं सरकार जल्द ही मसूर पर आयात शुल्क कम कर सकती है या समाप्त कर सकती है हालांकि, मसूर की आवक मंडियां बंद होने के साथ ही लॉकडाउन के कारण सीमित मात्रा में ही हो रही है । जबकि आयात शुल्क ज्यादा होने के कारण आयात में पड़ते भी नहीं लग रहे हैं ऐसे में मसूर की कीमतों मेंं नीचे भाव में मांग आने सुधरने की उम्मीद है। नोट: व्यापरी बंधु व्यापार अपने विवेक से करें..

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम जगत पाल पिलानिया है ! मैं ई मंडी रेट्स (eMandi Rates) का संस्थापक हूँ । मेरा उद्देश्य किसानों को फसलों के ताजा मंडी भाव, कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पहुंचाना है। ई-मंडी रेट्स (e-Mandi Rates) देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है।

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now