ताज़ा खबरें:

किसानों को राहत: बारिश-ओलावृष्टि से हुए फसल नुकसान की भरपाई के लिए 56 करोड़ से ज्यादा का मुआवजा देंगी ये सरकार

Jagat Pal

Google News

Follow Us

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

Rabi Crop Loss Compensation 2023: मार्च महीने में रबी फसलों की कटाई के बीच तेज आंधी, बारिश और भारी ओलावृष्टि ने फसलों को बर्बाद कर दिया है। राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश से लेकर उत्तर प्रदेश में बैमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि ने रबी सीजन की प्रमुख फसलों गेहूं , सरसों, चना, दलहन, सब्जी और फलों को भारी नुकसान पहुँचाया है।

ऐसे में जिन किसानों ने पीएम फसल बीमा योजना के तहत जिन किसानों ने रबी फसलों का बीमा करवा रखा है उन्हें तो फसल नुकसान का मुआवजा मिल ही जाएगा, लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल उठता है कि जिन किसानों ने अपनी फसलों का बीमा नहीं करवाया है उनका क्या होगा? वो अपने नुकसान की भरपाई कैसे करेंगे? ऐसे में राज्य सरकारें बीमा नहीं करवाने वाले किसानों की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रही हैं।

जी हाँ इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इन किसानों की मदद का फैसला लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी में राज्य सरकार ने बारिश और ओलावृष्टि से बर्बाद हुई फसलों के लिए 56 करोड़ 38 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है।

अधिकारियों को दिये फसल नुक़सान सर्वे के आदेश

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 9 जिलों पीलीभीत, बरेली, सीतापुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, सोनभद्र-हमीरपुर, संभल और उन्नाव में बारिश और ओलावृष्टि के कारण सबसे ज्यादा फसल नुकसान की जानकारी मिली हैं। खराब मौसम के कारण 34 हजार हैक्टेयर्स से अधिक भूमि पर खड़ी फसल बर्बाद हो गई है।

ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कल 1 अप्रैल को अधिकारियों को जल्द से जल्द फसलों में हुए नुकसान का सर्वेक्षण कराने के आदेश जारी किए है, ताकि किसानों को हुए फसल नुकसान की भरपाई की जा सके।

इसके अलावा, आकाशीय बिजली गिरने या पिछले दिनों आपदा में जान गंवाने वाले 7 किसानों के परिजनों को भी अनुग्रह राशि प्रदान करने के भी आदेश दिए गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले 20 दिनों में इस आपदा से 1 लाख से अधिक इससे प्रभावित हुए है ।

इसे भी जाने : Kisan Vikas Patra Rate: किसान विकास पत्र पर सरकार ने बढ़ाई ब्याज दरें, इतने दिनों में दोगुना होगा पैसा

नमस्ते! मैं जगत पाल ई-मंडी रेट्स का संस्थापक, बीते 7 साल से पत्रकारिता कर रहा हूं। मुझे खेती-किसानी, मंडी भाव की जानकारी में महारथ हासिल है । यह देश का पहला डिजिटल कृषि न्यूज़ प्लेटफॉर्म है, जो बीते 5 सालों से निरन्तर किसानों के हितों में कार्य कर रहा है। किसान साथियों ताजा खबरों के लिए आप हमारे साथ जुड़े रहिए। धन्यवाद

Leave a Comment

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now