जयपुर : सहकारिता विभाग ने समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर मूंग और मूंगफली खरीद की पंजीयन सीमा 20 प्रतिशत का इजाफा किया है। इस फ़ैसले से राजस्थान प्रदेश के 29 हजार किसानों को फायदा मिलेगा।
अभी तक प्रदेश के 5584 किसानों से 97 करोड़ के 11487 मीट्रिक टन मूंग व मूंगफली की खरीदी की जा चुकी है। वहीं उड़द व सोयाबीन के मंडी भाव समर्थन मूल्य से अधिक होने के कारण किसान MSP केंद्रों पर इन फसलों को नहीं ला रहे है।
राजफैड के एमडी संदेश नायक द्वारा दी जानकारी के मुताबिक़ मूंग व मूंगफली की पंजीकरण क्षमता को 90 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत कर दिया है, जिन केन्द्रों पर पंजीयन क्षमता पूर्ण हो चुकी है उन केंद्रों पर 20 प्रतिशत अतिरिक्त पंजीयन सीमा बढ़ायी गई है।
ऐसे में अब मूंग के लिए 12731 व मूंगफली के लिए 17025 यानि कुल 29,756 अतिरिक्त किसान पंजीयन करवा सकेंगे।
अब तक मूंग के लिए 32945 किसान व मूंगफली के लिए 9443 किसानों पंजीयन करवा चुके है।
किसानों को पंजीयन में यदि किसी प्रकार की कोई समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए किसान हेल्पलाइन नम्बर 18001806001 जारी किया गया है। किसान इस नंबर पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
इसे भी देखें – Delhi Mandi 12 December 2023: चना मसूर में 50 रुपये की तेज़ी, मूंग मोठ गेहूं स्थिर